Meerut News Samachar
Meerut News Samachar

Naga Baba Trust द्वारा आयोजित किया गया भंडारा

0 minutes, 1 second Read

मेरठ, निशा पाल

Naga Baba Trust सूरुजकुंड रोड पर एक भंडारे का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर अभिलाषा फाउंडेशन के स्थापना एवं सावन के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर अभिलाषा फाउंडेशन द्वारा मूर्ति महादेव मंदिर नागा बाबा ट्रस्ट सूरजकुण्ड पुलिस चौकी के बराबर में  वॉटर कूलर भी स्थापित करवाया , साथ ही में वहाँ पर हुए भंडारे में  सहयोग  करवाया है।

वॉटर कूलर का उद्धघाटन मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता, राज गोपाल मौजूद रहे । सुबह भंडारे का आरंभ पंडित सुनील भराला, महापौर हरीकांत अहलुवालिया, कमल दत्त शर्मा, संजीव जैन सिक्का द्वारा पूजन करा के शुरू करवाया।

संस्था की अध्यक्ष ममता गर्ग ने बताया कि इस साल अभिलाषा फाउंडेशन ने यह दूसरा वॉटर कूलर लगवाया है।

संस्था की सचिव पारुल अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा धार्मिक एवं जनहित कल्याण के कार्य करती रहती है।

कार्यक्रम में ममता गर्ग, योगिता अग्रवाल, पारुल अग्रवाल,  आशा मल्होत्रा, निशा गुप्ता, पूनम शर्मा और शालू मक्कड़, प्रवीण अरोरा, राधा मोहन, ब्रज मोहन, गौरव, वैभव, आयुष, देवेंद्र आदि का सहयोग रहा।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com