Bharat Band in India: आरक्षण के विरोध में भारत बंद का आह्वान कमजोर दिखाई असर देखने को मिल रहा है। बाजारों में रौनक और विरोध में कम संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन इस बंद को प्राप्त है।
झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई प्रमुख शहरों में बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं. भारत बंद की वजह से रांची से आने-जाने वाली बसों की सेवाओं पर असर दिखा है. बस स्टैंड पर कुछ ही लोग नजर आ रहे हैं।
बिहार में दिखा भारत बंद का असर
बिहार में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. यहां पर नेशनल हाइवे को ब्लॉक किया गया है, जबकि राजधानी पटना की सड़कों पर भी प्रदर्शनकारी उतर आए हैं. भारत बंद को आरजेडी और एलजेपी (आर) जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन दिया है. इस वजह से बिहार में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
अधिकारों के साथ होगा खिलवाड़ तो जनता सड़कों पर उतरेगी- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है. ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा. शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।”
अखिलेश ने कहा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी. सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा. जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।”
बिहार की राजधानी पटना में ‘रिजर्वेशन बचाओ संघर्ष समिति’ ने भारत बंद में हिस्सा लिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में समिति के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की है।