उत्तर प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर दिनेश शर्मा ने जीत हासिल कर ली है। शुक्रवार 8 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। दिनेश शर्मा ने अलावा किसी अन्य व्यक्ति ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया। अगर कोई अन्य व्यक्ति इस उपचुनाव के लिए नामांकन करता तो 15 सितंबर को मतदान होता और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम आता। हालांकि पहले से ही माना जा रहा था कि जिस विधानसभा और विधानपरिषद में बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत है, उस हिसाब से दिनेश शर्मा की जीत तय थी।
Advertisement