Brahmkumaries Gudganv Center: अगर आप आधुनिक युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बारीकियां समझना व जानना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रह्मकुमारी के गुड़गांव सेंटर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Brahmkumaries Gudganv Center पर आयोजित इस कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक्सपर्टस आपको बताएंगे कि यह क्षेत्र हमारे लिए कैसे वरदान साबित हो सकता है और हम किस प्रकार से इसका उपयोग करें यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
शनिवार 23 सितंबर 2023 को Brahmkumaries Gudganv Center पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के मीडिया प्रोफेशनल्स, पीआर पर्सनेलिटीज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जानने व समझने वाले लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम का विषय है ‘हार्नेंसिंग डिवाइन कोड फॉर प्रोफेशनल एडवांसमेंट इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एज’।
कार्यक्रम का आयोजन मीडिया और पीआर विंग ब्रह्मकुमारीज के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस तरह के सैकड़ो कार्यक्रम ब्रह्मकुमारीज के द्वारा आयोजित किए जाते हैं जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स आते हैं और अपने वक्तव्य में निर्धारित किए गए विषयों पर गहराई से प्रकाश डालते हैं।
Brahmkumaries Gudganv Center के इस कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 9010161616, 9414 156615, 8826 599 309 पर संपर्क कर सकते हैं।