- आसिम जिया || ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। बुनकरों की समस्याओं को लेकर बंदू खां अंसारी बेहद संजीदा रहते हैं… बिजली की दरों में छूट न मिलना और बुनकरों को आर्थि तंगहाली से उबारने के हर प्लान पर बारीकी से नजर रखते हैं… देश में बुनकरों पर आई चौतरफा आफत से उन्होंने से संभलने की अपील की है। बुनकर संचार सेवा केंद्र के संस्थापक आसिम जिया से बातचीत में बुनकर नेता बुंदू खां अंसारी ने कई अहम सवाल उठाये।
Advertisement
अपनी मांगों को लेकर धरने जैसे विकल्प को उन्होंने निराशाजनक बताया और कहा कि प्रदेश की राजधानी में एकत्रित होकर सिर्फ कोरी कल्पना करने व हवाई बातें करने से कोई ठोस हल निकलने वाला नहीं है।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com