कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की अमित शाह से मुलाकात

  • नई दिल्ली।

कांग्रेस आलाकमान से नाराज होकर पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की। दरअसल, कैप्टन अमरिंदर बुधवार को दिल्ली आए थे।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टकराव के बाद कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि वह अपमानित महसूस कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=ltwobGKRzys&t=11s

हालांकि बाद में कैप्टन अमरिंदर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी अनुभवहीन बताया था। इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे।