DSC4983 scaled

बच्चों ने दिखाया उत्साह, डिबेट कंपटीशन में रखे अपने विचार

author
0 minutes, 4 seconds Read

‘प्रिंट मीडिया VS डिजिटल मीडिया’ विषय पर आयोजित डिबेट कंपटीशन में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना-अपना पक्ष रखा। कार्यक्रम का आयोजन ई रेडियो इंडिया डॉट कॉम और अमात्य आईएएस एकेडमी ने किया जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रिंट मीडिया के अस्तित्व को बनाए रखने पर कुछ ने अपने तथ्य रखे तो कुछ ने अपने आंकड़ों के बल पर डिजिटल मीडिया को अच्छा बताने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीकांत अस्थाना एवं IIMT विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ रविंद्र राणा मौजूद थे।

नई पौध के लिए सुखद है इस तरह का कार्यक्रम: डॉ. रविन्द्र राणा

डॉ रविंद्र राणा ने बताया कि निश्चित तौर पर डिजिटल मीडिया आज के समय में बहुत तेजी से सूचनाओं का आदान प्रदान करता है लेकिन प्रिंट मीडिया के अस्तित्व को नकार देना बहुत बड़ी भूल होगी। डॉ राणा ने कहा कि मैं खुद प्रिंट मीडिया में लगभग 17 वर्षों से पत्रकारिता करता रहा हूं तो मुझे लगता है प्रिंट मीडिया डिजिटल मीडिया की तेजी को पकड़ पाने में सक्षम नहीं हो पाएगा।

डॉक्टर रविंद्र राणा ने कहा है कि इस तरह से कार्यक्रमों का आयोजन करना न केवल नई पौध के लिए एक सुखद अवसर है बल्कि उनके लिए एक ऐसा मंच भी प्रदान करता है जहां से वह खुद को एक्सप्रेस करने की शैली और समाज में हमेशा कुछ नया सीखने की कला हासिल कर सकते हैं।

प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों की अलग-अलग खूबियां और खामियां हैं: श्रीकान्त अस्थाना

मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्रीकान्त अस्थाना ने कहा कि प्रिंट और डिजिटल मीडिया दोनों की अलग-अलग खूबियां और खामियां हैं। आज के समय में निश्चित तौर पर डिजिटल मीडिया अन्य मीडिया माध्यमों पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन आधुनिक युग में जबकि समस्त सूचनाएं डिजिटल मीडिया पर आधारित मानी जाने लगी है ऐसे में सत्यनिष्ठ खबरें जान पाना सवालों के घेरे में है।

हम खबरें बहुत तेजी से पढ़ तो लेते हैं लेकिन एकदम से उन पर भरोसा कर पाना बड़ा मुश्किल होता है जबकि प्रिंट मीडिया में यह तमाम खबरें विभिन्न चरणों से होते हुए पाठकों तक पहुंचती है जिसका असर यह होता है कि अखबार में छपी हुई हेड लाइन को ही सत्य मानकर लोग एक्शन और रिएक्शन करने लगते हैं।

समाज को नई सीख देगा डिबेट कम्पटीशन: राजेश भारती

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण के तौर पर अमात्य आईएएस एकेडमी के निदेशक राजेश भारती ने कहा कि यह डिबेट कंपटीशन समाज को एक नई सीख देगा ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री राजेश भारती जी ने कहा कि आने वाले समय में छोटे-छोटे कई कंपटीशन के बाद जो बच्चे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं उन सब में आपस में कंपटीशन करा कर फाइनल 3 श्रेष्ठ प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी।

ई रेडियो इंडिया की तरफ से त्रिनाथ मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी, मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोगियों का आभार जताया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विभूति रस्तेागी, डॉ कुलदीप त्यागी, रवि शंकर सिंह, आदित्य गुप्ता, सुंदरपाल गौतम, वर्षा वर्मा, रोहित कुमार मौजूद रहे।

https://fb.watch/mcDEY7TyrZ/
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com