Dhekaha Panchayat Samiti Election: 47 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
Dhekaha Panchayat Samiti Election: 47 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

Dhekaha Panchayat Samiti Election: 47 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

0 minutes, 1 second Read

Dhekaha Panchayat Samiti Election: केसरिया। प्रखण्ड क्षेत्र के ढेकहाँ के पंचायत समिति सदस्य पद को लेकर गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में उपचुनाव सम्पन्न कराया गया। इसके साथ हीं चार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इस उपचुनाव में करीब 47 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। कुल 11 मतदान केंद्रों पर सुबह से हीं मतदाताओं की कतार लग गई। हालांकि दोपहर के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर वोटर नदारद रहे।

उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर एसडीओ शम्भुशरण पाण्डेय, एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, कल्याणपुर के सीओ विजय कुमार राय सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। आरओ सह बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराया गया है।

इसको लेकर करीब पाँच दर्जन मतदानकर्मी व करीब सात दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वहीं प्रखण्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। जहाँ बीपीआरओ खुशबू कुमारी मतदान की पल-पल की स्थिति से अगवत होती रही। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय में वज्र गृह बनाया गया है।

जहाँ 30 दिसम्बर को मतगणना करायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि ढेकहाँ के पंसस विपुल कुमार सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। इसमें पंसस स्व सिंह की पत्नी अनुपमा देवी, शशिभूषण सिंह, सुब्बा सहनी व हरेंद्र कुमार महतो चुनाव लड़े हैं।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com