दुर्गा मैया का हुआ भव्य श्रृंगार

IMG 20250930 WA0015
Suresh kannojiya

मौर्य बस्ती में विराजमान दुर्गा मैया का भव्य श्रृंगार और 251 दीपों सजाया मां का दरबार

सुइथाकला/शाहगंज
आज 29 सितंबर को शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर सप्तमी के दिन मौर्य बस्ती में विराजमान दुर्गा मैया का भव्य श्रृंगार किया गया, और वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवकुमार जायसवाल ने 251 दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ और साथ में मनोज मौर्य, विरेन्द्र चौरसिया,आलोक सिंह थे शामिल, और वहीं श्रद्धालुओं में राज बहादुर सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रधान राजेश सिंह लंकेश, रामकुमार सिंह,विनय सिंह गुड्डू, लल्लन सिंह,राजेश सिंह बरचौली, दयाराम मौर्य,राम रतन मौर्य,राजू सिंह, मुन्नीलाल मौर्य,प्रमोद मौर्य, कृष्ण मोहन मौर्य,मनीष मौर्य,राम सुरेमन मौर्य ,विनोद मौर्य, कल्लू जायसवाल, गुड्डू जायसवाल,हिमांशु मौर्य, बबलू मोर्य,शनि मौर्य, आयुष्य सिंह इत्यादि सैकड़ो श्रद्धालुओं ने की दीप दान लोगों ने लगाया माता का जयकारा।