प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक डॉ. मदनमोहन मिश्र ‘तुलसी एवार्ड’ से सम्मानित

प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक डॉ. मदनमोहन मिश्र 'तुलसी एवार्ड' से सम्मानित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित, मोरारी बापू के आयोजन में हजारों रामकथा वाचकों की उपस्थिति

लखनऊ। गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त श्रीराम कथा वाचक डॉ. मदनमोहन मिश्र को “तुलसी एवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह आयोजन सुप्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ पूज्य श्री मोरारी बापू द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से आए हजारों श्रीरामकथा वाचकों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं मंच पर उपस्थित होकर डॉ. मदनमोहन मिश्र को पुष्पमाला पहनाई तथा अंगवस्त्र और “तुलसी एवार्ड” प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। यह सम्मान श्रीरामकथा के प्रचार-प्रसार, समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और लोकमंगल की भावना से ओतप्रोत कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक डॉ. मदनमोहन मिश्र 'तुलसी एवार्ड' से सम्मानित
प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक डॉ. मदनमोहन मिश्र ‘तुलसी एवार्ड’ से सम्मानित

इस पावन अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, जगद्गुरु वासुदेवानंद जी महाराज सहित अनेक संत-महात्मा एवं विद्वान भी मंचासीन रहे। पूरे समारोह में गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन, काव्य और दर्शन पर आधारित अनेक भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ हुईं।

डॉ. मदनमोहन मिश्र को मिले इस सम्मान पर क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष है। सभी श्रद्धालुओं, धार्मिक संगठनों और संस्कृति प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं और इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया है।

यह आयोजन न केवल रामकथा प्रेमियों के लिए एक आध्यात्मिक पर्व बना, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के पुनर्संवर्द्धन की दिशा में एक प्रेरणास्पद प्रयास भी सिद्ध हुआ।