yogi jpg

तबादलों के खेल में योगी की बड़ी कार्रवाई

0 minutes, 0 seconds Read

कई अन्य अफसरों पर भी कार्रवाई के संकेत

-विभागीय मंत्री के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय पहले ही हो चुके हैं कार्यमुक्त
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग में तबादलों के खेल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियंता नियोजन एवं प्रकल्प राकेश सक्सेना, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव, प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक संजय चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय मंत्री के ओएसडी अनिल पांडेय पहले ही कार्य मुक्त किए जा चुके हैं।

शासन से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में पिछले दिनों तबादलों को लेकर गड़बड़ियों की काफी शिकायतें हुई थीं। मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों में हुई धांधली की जांच बैठा दी।

जांच समिति ने भी तबादलों में गंभीर अनियमितताएं पाईं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार शाम को पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियंता राकेश सक्सेना और वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव को को निलंबित कर दिया गया।

दिन में ही प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक संजय चौरसिया को निलंबित कर दिया गया था। ये दोनों जेई सेक्शन में तैनात थे। इससे पूर्व सोमवार को ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया था।

पांडेय को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए उन्हें केंद्र सरकार वापस भेज दिया था। पांडेय के खिलाफ राज्य सरकार ने सतर्कता जांच और अनुशासनिक कार्यवाही करने की भी संस्तुति की है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com