Filmfare OTT Award 2022: अभिषेक बच्चन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Filmfare OTT Award 2022: अभिषेक बच्चन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड

Filmfare OTT Award 2022: अभिषेक बच्चन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड

1 minute, 20 seconds Read

Filmfare OTT Award 2022: मुंबई में बुधवार शाम हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 के फंक्शन में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म ‘दसवीं’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड मिलना जहां अभिषेक बच्चन के लिए एक ख़ूबसूरत लम्हा और उत्साहवर्धक था वहीं अभिषेक बच्चन को यह अवार्ड मिलने से उनके पिता व बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

Filmfare OTT Award 2022: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की तारीफ़ करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘ मेरा गर्व, मेरी खुशी… तुमने अपनी बात साबित कर दी है। तुम्हें उपहास का पात्र बनाया गया। हंसी उड़ायी गयी, मजाक बनाया गया लेकिन तुमने बिना शोर-शराबे के अपनी काबिलियत दिखा दी। तुम सर्वश्रेष्ठ हो और हमेशा रहोगे।’ इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक की तारीफ़ कर रहे हैं।

Filmfare OTT Award 2022: अमिताभ ने क्या कहा

अमिताभ बच्चन अक्सर खुलकर अभिषेक की तारीफ़ करते हैं और अब अभिषेक बच्चन को जब बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है तो ऐसे में उनकी सराहना होना वाजिब है। अगर बात करे अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक कम पढ़े -लिखे बंदी नेता के किरदार में थे,जो जेल में रहकर दसवीं की परीक्षा की तैयारी करता है और इस परीक्षा को पास भी करता है।

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी अहम भूमिका में थीं। ये फिल्म इसी साल 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय को हर किसी ने सराहा।

Filmfare OTT Award 2022: Film actor Abhishek Bachchan was awarded the Best Actor Award for his film ‘Dasvin’ at the Filmfare OTT Awards 2022 function held on Wednesday evening in Mumbai. While receiving this award was a beautiful moment and encouragement for Abhishek Bachchan, the chest of his father and Bollywood megastar Amitabh Bachchan has become proud after Abhishek Bachchan received this award.

Filmfare OTT Award 2022: Amitabh Bachchan praised Abhishek Bachchan by tweeting, ‘My pride, my happiness… you have proved your point. You have been made an object of ridicule. Laughed at, made fun of, but you showed your ability without noise. You are the best and always will be. Along with this, Amitabh Bachchan has also created a heart emoji. This post of Amitabh Bachchan is going viral on social media. However, this is not the first time when Amitabh Bachchan is praising son Abhishek.

Filmfare OTT Award 2022: What did Amitabh say

Amitabh Bachchan often openly praises Abhishek and now when Abhishek Bachchan has received the Best Actor award, it is justified to appreciate him. If we talk about Abhishek Bachchan’s film Tenth, then in this film, Abhishek Bachchan played the role of a less educated prisoner leader, who prepares for the tenth exam while in jail and also passes this exam. Yami Gautam and Nimrat Kaur were also in important roles in this film along with Abhishek Bachchan. The film was released on Netflix on 7 April this year. Abhishek’s performance in this film was appreciated by everyone.

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com