eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

वैशाली में एक आवासीय अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लगी आग,मची अफरा-तफरी

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वैशाली इलाके में स्थित एक सोसाइटी के थर्ड फ्लोर पर बने एक फ्लैट में बुधवार सुबह आग लग गई। इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को भी दी गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फिलहाल, इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली फायर स्टेशन में इंदिरापुरम इलाके में बुधवार सुबह करीब 6:38 बजे सनराइज ग्रीन्स अपार्टमेंट के एक फ्लैट में भीषण आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी वैशाली समेत तीन फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। आग तीसरी मंजिल के एक फ्लैट के एक कमरे में फैल चुकी थी।दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के मुताबिक, आग से कुछ घरेलू सामान जला है। आग की इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, जांच की जा रही है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com