Grah Mantri

लद्दाख में बनेंगे पांच नए जिले, केंद्रीय गृह मंत्री ने दी जानकारी

0 minutes, 2 seconds Read

गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर इस की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नए जिलों के निर्माण से लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे। उन्होंने गृह मंत्रालय के इस फैसले के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित दृष्टिकोण को श्रेय दिया।

अपनी पोस्ट में अमित शाह ने लिखा, ‘एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की खोज में, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों को मिलने वाले लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचेंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय द्वारा लद्दाख में पांच नए जिलों  गठन करने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिससे सेवाएँ और अवसर लोगों के और भी करीब आएँगे। वहाँ के लोगों को बधाई।’

जानकारी के लिए बता दें, लद्दाख में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं। एक है लेह और दूसरा है कारगिल। गृह मंत्रालय के फैसले के बाद अब लद्दाख में कुल सात जिले हो जाएंगे। 2019 तक लद्दाख जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2019 में एक बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com