राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर पहुंच गई है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई जबकि मंगलवार को भारत की क्रूड परचेज कॉस्ट बढ़कर 63.90 डॉलर हो गई। सोमवार को यह 62 डॉलर प्रति बैरल थी।
अमेरिका की तीन बैंकों Goldman Sachs, Morgan Stanley और Bank of America के ताजा अनुमानों के मुताबिक अगले कुछ महीनों में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। गोल्डमैन का तो यहां तक कहना है कि अगर ओपेक प्लस देश उत्पादन बढ़ाने का फैसला करते हैं तब भी कीमतों में कमी नहीं आएगी क्योंकि सप्लाई तब भी मांग से कम रहेगी।
कच्चा तेल एक डॉलर बढ़ा तो
अमूमन भारतीय रिफाइनर्स ब्रेंट की कीमत से 2-3 डॉलर कम कीमत पर कच्चा तेल खरीदते हैं। अगर कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचता है तो भारतीय रिफाइनर्स को यह करीब 68 डॉलर का मिलेगा। जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत में एक डॉलर का इजाफा होने से दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 55 पैसे और डीजल 60 पैसे बढ़ता है।
कितना महंगा होगा तेल
ऐसे में अगर कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचती है तो दिल्ली में पेट्रोल 3.30 रुपये लीटर महंगा हो जाएगा। इसी तरह डीजल की कीमत में 3.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कीमत ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि वहां वैट और सेस अधिक है।
इस बढ़ोतरी से मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच जाएगी जबकि देश के कई अन्य शहरों में यह 95 रुपये से ऊपर चली जाएगी। डीजल की कीमत भी 90 रुपये के ऊपर पहुंच जाएगी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 रुपये और डीजल की 85 रुपये होगी।
कैसे मिलेगी राहत
उपभोक्ताओं को राहत तभी मिल सकती है जब केंद्र और राज्य सरकारें तेल पर टैक्स में कमी करें या ओपेक प्लस देश अपनी अगली बैठक में उत्पादन बढ़ाने का फैसला करें। अब तक केवल पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नगालैंड और राजस्थान ने ही वैट या सेस में कुछ कटौती की है। यह कटौती 1 रुपये से 7 रुपये तक की गई है।
आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा
इस बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज को कहा कि ईंधन के दाम में कमी लाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी के लिये इन पर लगने वाले करों के मामले में केन्द्र और राज्यों को मिलकर कदम उठाना चाहिये।
शक्तिकांत दास बांबे चैंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। दास ने साथ ही कहा कि केंद्र और राज्यों दोनों पर ही राजस्व का दबाव बना हुआ है। उन्हें देश और लोगों को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न दबाव से बाहर निकालने के लिए अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ रही है।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com

Acomplete Solution of your problem
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
