Ghaziabad Crime: कहीं गैंगस्टर तो कहीं शराब तस्करों पर कहर बनकर टूटी पुलिस
लाॅकडाउन में पकड़ा गया एक गैंगस्टर अभियुक्त, अवैध शराब बरामद
-
फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन में भी एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना लिंक रोड पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जब पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके पास से अवैध शराब के 96 पव्वे बरामद हुए हैं, जोकि हरियाणा मार्क के हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए गैंगस्टर अभियुक्त ने अपना नाम राम भूल पुत्र संजय शर्मा निवासी थाना लिंक रोड गाजियाबाद बताया है।
लाॅकडाउन में पकड़े गए तीन शातिर अभियुक्त, अवैध शराब सहित नशीली गोलियां बरामद
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू के अंतर्गत एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार सुबह तीन शातिर अभियुक्तों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस को इनके पास से अवैध शराब के 84 पव्वे व 200 नशीली गोलियां(अल्प्राजोलम) बरामद हुई है। तो वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम पूरन पुत्र प्रेम नाथ, दूसरे ने अतुल गौतम पुत्र किशोर गौतम और तीसरे ने वसीम उर्फ भूरा पुत्र अल्लानूर निवासी थाना कोतवाली गाजियाबाद बताया है।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के तेज तर्रार अपराधी हैं, जोकि लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध शराब और नशीली गोलियों की तस्करी कर रहे थे। जिन्हें, पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है।
लाॅकडॉन का उल्लंघन करते एक वांछित समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले तथा अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुरादनगर पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले एक वांछित समेत चार अभियुक्तों को सहबिस्वा बस्ती नाले की पटरी से गिरफ्तार किया।
पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र इस्लामुद्दीन, दूसरे ने अकबर, तीसरे ने हफीजुद्दीन उर्फ छोटे पुत्र बाबू और चौथे ने लज्जू उर्फ नज्जू पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लाॅकडाउन का उल्लंघन करते थानाक्षेत्र में सक्रिय थे, जिन्हें पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते गिरफ्तार कर लिया हैं। इतना ही नहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनमें लज्जू उर्फ नज्जू नमक जो अभियुक्त है वह शातिर किस्म का अपराधी है, जोकि थानाक्षेत्र से हत्या के प्रयास आदि में काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस ने इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है।
Share this content: