महिला के ऊपर से गुजर गयी मालगाड़ी, बाल बाल बची

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

पटना। बिहार के अररिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जहां बथनाहा रेलवे स्टेशन पर एक महिला के उपर से मालगाड़ी पार कर गयी और महिला को खरोंच तक नहीं आयी।

पूरी घटना बीते मंगलवार की बतायी जा रही है,जिसे मोबाइल में कैद करने के बाद वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जब बथनाहा स्टेशन पर मालगाड़ी लगी हुई थी तभी स्टेशन चौक की रहने वाली एक महिला फूट ओवर ब्रिज को छोड़ मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक को पार करने लगी। तभी हरी झंडी मिलने के बाद मालगाड़ी अचानक खुल गई। ट्रेन के खुलने से महिला काफी घबरा गई उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करे? तभी प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने महिला को ट्रैक पर लेट जाने और हिलने डुलने से मना किया।

लोगों के कहने पर महिला ने अपनी जान बचाने के लिए रेलवे ट्रैक के बीच में लेट गयी, जिसके बाद मालगाड़ी महिला के ऊपर से गुजर गई। इस दौरान महिला की बाल-बाल जान बची। मालागाड़ी पास करने के बाद लोगों ने उसे पटरी से निकाला।महिला को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस पूरी घटना को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है।