- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
नेहरू रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गणेश पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और मंत्री संजीव सिक्का मौजूद रहे। इस दौरान सहयोग आपदा राहत एवं सेवाएं, भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया ने गणेश पूजन किया।
इस दौरान प्राचीन शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने माला व पटका पहनाकर आलोक सिसोदिया को नया पदभार संभालने पर बधाई दी है और उनके साथ मिलकर काम करने की बात कही है। क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया का स्वागत करने वालो में हरिओम अग्रवाल, राजू रसराज, सुनील, राजीव एडोवोकेट, सौरभ, संदीप, केशव, अनिल, राजबहादुर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया के साथ भाजपा पदाधिकारी अरविंद मारवाड़ी, मण्डल अध्य्क्ष बलराज गुप्ता, विश्नोई, परवीन त्यागी, अजय चंद्रा, सरदार सोढ़ी, पवन शर्मा, अरुण शर्मा मौजूद रहे।
आपको बता दें कि आलोक सिसोदिया इससे पूर्व पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे। इस बार पार्टी ने फेरबदल करते हुए उनकी प्रोन्नति की है और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आलोक सिसोदिया ने कहा है कि जल्द ही हो पार्टी द्वारा प्रदत जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को अंजाम देना शुरू करेंगे।