- देवर और भाभी मोटरसाइकिल के सवार होकर जा रहे थे एक गांव से दूसरे गांव, रास्ते में पड़ने वाले पिलखुवा चौराहे पर हुआ हादसा
- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
हापुड़। धौलाना रोड के पिलखुआ चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक कैंटर ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक बच्चे की जान चली गई हैं, तो वहीं मोटरसाइकिल सवार देवर और भाभी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें, उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। वहीं, दूसरी तरफ कैंटर चालक मौके से फरार हो गया हैं, जिसकी तलाश की जा रही हैं।
आपको बताते चलें कि थाना मसूरी के ग्राम ढ़बारसी निवासी रिजवान पुत्र अब्बास अपनी भाभी शमा पत्नी इनशाद के साथ मंगलवार दोपहर ग्राम ढ़बारसी से ग्राम मोड़ी जा रहा था। गौरतलब है कि जैसे ही रिजवान धौलाना रोड के पिलखुवा चौराहे पर पहुंचा तो एक लापरवाह कैंटर चालक ने उसकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रिजवान के तीन वर्षीय भतीजे अलसेफ के गंभीर चोटे आई। वहीं, दूसरी तरफ रिजवान और शमा को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, सूचना मिलते ही धौलाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कैंटर व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को अपने कब्जे में ले लिया था। जबकि, ट्रैक्टर सवार चालक मौके से फरार हो गया हैं।
दरअसल, मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं। जहां, डॉक्टरों ने भतीजे अलसेफ को मृत घोषित कर दिया हैं। जिन्हें, बाद में इलाज हेतु पिलखुवा के रामा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं। जहां, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई हैं, जिसके चलते दोनों आईसीयू में भर्ती हैं।
क्षेत्राधिकारी पिलखुआ डॉ तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कैंटर और एक मोटर साइकिल का एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। पुलिस तहरीर के अनुसार अग्रिम कानूनी-कार्रवाई कर रही हैं।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com