WhatsApp Image 2021 07 02 at 4.36.58 PM

गोरखनाथ मंदिर व शिक्षा केंद्र के लिए हवन व भूमि पूजन किया

0 minutes, 2 seconds Read
  • देहरादून।

प्रीतम रोड पर गुरु गोरखनाथ मंदिर व् शिक्षा केंद्र के लिए हवन व् भूमि पूजन हुआ जिसमे अखिल भारतवर्षीय नाथ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी राधेश्याम व् धर्माचार्य योगी पंकज नाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

जानकारी देते हुए सयोंजक योगी अनूप नाथ ने बताया कि सदियों पुरानी पुरातन परम्परा को जीवित करने के लिए एक नए दृष्टिकोण के चलते यह शिक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमे सृष्टि कि शुरुआत से आदिनाथ शिव से होती है उन्होंने योग को आगे बढ़ाने के लिए नो नाथो व् चौरासी सिद्धो कि को ज्ञान दिया।

कार्यक्रम में गुरु मछेन्दर नाथ व् गुरु गोरखनाथ को योग शिक्षा देने के लिए भेजा, गुरु गोरखनाथ ने भारत, नेपाल, भूटान व् अन्य देशो में इसका प्रचार प्रसार किया, ज्ञान की गंगा जो सम्पूर्ण संसार में बहाई गयी वो प्राय लुप्त हो गयी है, इस केंद्र के द्वारा आदि युग के विज्ञान, गणित, साहित्य, संस्कार, योग, संगीत, ज्योतिष व् अन्य विषयो को पढ़ाया जायेगा, इस मोके पर सविता खिंडरी, सुधीर सिंधवानी, अशोक बल्हारा, सिद्धार्थ, विवेक रावत, शिवम व् अन्य बुद्धिजीवी मौजूद थे।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com