India Woman Cricket Team ने रचा इतिहास, जानें ऐसा क्या किया

India Woman Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसने इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया है। टीम इंडिया ने इकलौते टेस्ट मैच में कंगारू टीम को आठ विकेट से हराया। भारत ने पहली पारी में 406 और ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन बनाए थे। टीम इंडिया को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए। भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। उसने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच का रिकॉर्ड

सालनतीजाजगह
1977ऑस्ट्रेलिया 147 रन से जीतापर्थ
1984ड्रॉदिल्ली
1984ड्रॉलखनऊ
1984ड्रॉअहमदाबाद
1984ड्रॉमुंबई
1991ड्रॉनॉर्थ सिडनी
1991ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीताएडिलेड
1991ऑस्ट्रेलिया नौ विकेट से जीतामेलबर्न
2006ऑस्ट्रेलिया पारी और चार रन से जीताएडिलेड
2021ड्रॉकैरारा
2023भारत आठ विकेट से जीतामुंबई

भारत के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाए। ऋचा घोषणा ने 13 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा चार रन ही बना सकीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एश्ले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिए। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत मिली है। 1977 से अब तक दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चार जीते हैं। छह टेस्ट ड्रॉ पर छूटे हैं और अब भारत को एक जीत मिली।