Jaunpur News Today: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पहले भूमि पूजन
Jaunpur News Today: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पहले भूमि पूजन

Jaunpur News Today: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के पहले भूमि पूजन

author
0 minutes, 9 seconds Read

Jaunpur News Today: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के पूर्व टी डी कालेज के मैदान का भूमि किया। साथ मे प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला एव पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील मिश्रा उपस्थित रहे। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तिलकधारी सिंह महाविद्यालय में नौ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भेरेगे। उन्होंने कहा कि जिसने बूथ जीत लिया उसने चुनाव जीत लिया इसी के तर्ज पर मोदी बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र का मन्त्र देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है और जनता प्रदेश में और देश में केवल भाजपा का ही शासन चाहती है। आवश्यकता है कि बूथ लेवल के वोटर तक कार्यकर्ता पहुँचकर उनका वोट बूथ तक पहुँचा दे। केवल भाजपा ही विकास के कार्य कर सकती है। मनीष शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई सराहनीय है, इस कदम से उत्तर प्रदेश से माफियाराज का अंत हुआ। पीयूष गुप्ता, उमाशंकर सिंह, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, आशीष गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, नंदलाल यादव, विपिन सिंह, विपिन द्विवेदी, रामकृष्ण नारायण, इन्द्रसेन सिंह, प्रतीक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

Jaunpur News Today: पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन में आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु 24 फरवरी से 01 मार्च तक टी0डी0 इन्टर कालेज में फैशिलेंटेशन सेन्टर स्थापित कर मतदान की सुविधा प्रदान कराई गई है। अवशेष कार्मिक जो निर्वाचन ड्यूटी में लगे है और पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्राप्त नही कर सके है ऐसे कार्मिको को उक्त सुविधा प्रदान किये जाने हेतु टी0डी0 इन्टर, कालेज में 02 एवं 03 मार्च को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा कराई जायेगी।

Jaunpur News Today: मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील

जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का महत्व बताने के लिए शहर के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग से कुत्तुपुर तिराहा तक लगभग 06 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को 07 मार्च को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाइन बाजार तिराहा के पास से श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर औपचारिक शुरुआत की। मानव श्रृंखला जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग से लाइन बाजार, हुसैनाबाद, टी0डी0 कालेज रोड, रोडवेज तिराहा, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, शाहीपुल, चहारसू, कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड, ऊर्दू बाजार, सुख्खीपुर, शकरमंडी होते हुए कुत्तुपुर तिराहा तक बनाई गई। मानव श्रृंखला में तारा कान्वेंट इ.का., आर एन टैगोर इ. का, अशोक इ.का., मोहम्मद हसन इ.का., मोहम्मद हसन डिग्री कालेज, साजिदा गर्ल्स इ.का., रजा डी एम शीया इ.का. व डिग्री का., राजा श्री कृष्ण इ.का. व डिग्री कालेज, नगर पालिका इ. का., राज कान्वेंट इ का., बीआरपी इ.का., नेहरू बालोद्यान, टी डी महिला महाविद्यालय, टी.डी. सहित विभिन्न स्कूल कालेज के लोग मतदान करने हेतु प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज, सिकरारा, करंजाकला, मछलीशहर, नगर, सिरकोनी, बक्शा आदि उपस्थित रहे।

Jaunpur News Today: मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें

जौनपुर। कार्यालय नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा आयोजित मड़ियाहॅू का महोत्सव कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मतदाताओं को 07 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रचार वाहन व चितरंजन कान्वेंट स्कूल के बच्चो एवं नगर पंचायत के सफाईकर्मियों के द्वारा मतदाता जागरूकता निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन के द्वारा नगर पंचायत के विभिन्न कस्बों में जा-जाकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील किया कि 07 मार्च को बढ़-चढ़ कर मतदान करें। उन्होंने विस्तार से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की और कहा कि जितना अधिक मतदान होगा इतना ही मजबूत लोकतंत्र होगा। 05 साल में एक बार ही मतदान करने का मौका मिलता है, बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बने। सभी बच्चों से कहा कि अपने-अपने घर जाकर अपने माता-पिता, पड़ोसी व अन्य लोगों को मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसे उत्साह के साथ मनाया जाए। नगर पंचायत मड़ियाहूं की चेयरमैन रुखसाना, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, दिलीप कुमार जायसवाल, ईशा फारुकी, इरफान कुरैशी, मेराज अहमद, शहजाद आलम डॉ0 वकार, सभासद, नगर पंचायत के स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Jaunpur News Today: मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए करे आवेदन

जौनपुर। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराये जाने हेतु योजना संचालित है। ऐसे दिव्यांगजन जो हाईस्कूल या उच्चतर कक्षाओं में अध्ययनरत है, को वरीयता दी जायेगी, जिसके सम्बन्ध में संस्थान के संस्थाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। दिव्यांगजन को ”प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर“ लाभान्वित किया जायेगा। पात्र दिव्यांगजन को यू0डी0आई0डी0 कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। जनपद स्तर पर गठित तकनीकी समिति द्वारा शारीरिक स्थिति की सक्षमता का भौतिक परीक्षण होने के उपरान्त पात्र पाये जाने पर अनुमोदन समिति द्वारा अनुमोदनोपरान्त कार्यवाही की जायेगी। उपर्युक्त श्रेणी में आने वाले ऐसे दिव्यांगजन यदि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त करना चाहते है तो दिव्यांग प्रमाणपत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आधारकार्ड/अन्य प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता दर्शाता हुआ एक पासपोर्ट साइज का नवीनतम् फोटो पर ऑनलाईन आवेदन कर लाभ उठायें।

Jaunpur News Today: सवेरे सात बजे से होगा मतदान

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु जनपद के समस्त विधान सभा सवेरे सात बजे से सायं 6 बजे तक होगा। मतदान कराने हेतु जनपद की समस्त पोलिंग पार्टियां वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्रांगण से 06 मार्च को प्रातः रवाना होगी तथा मतदान के पश्चात् सील्ड ईवीएम/अभिलेख वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्रांगण में स्थित नवनिर्मित भवन मूल्यांकन भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा किये जायेगें।

Jaunpur News Today: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एडीजी ने दिया निर्देष

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 03 मार्च को टी.डी. डिग्री कालेज के मैदान में आगमन हो रहा है। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से टी.डी. कालेज के सभागार में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया। डीआईजी सुरक्षा ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी जिस स्थान पर लगायी गयी है उसी जगह पर अपनी ड्यूटी का निस्पादन करेंगे। सभी को निर्देशित किया कि बिना लापरवाही किये अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। एडीजी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने पास आईडी अवश्य रखें। पार्किग व्यस्था बनी रहे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गयी है, उन्होंने सभी से कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में लगे हुए अधिकारी एक दूसरे से समन्वय करें। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com