चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन ऑडिटोरियम में कुलपति प्रो. एनके तनेजा, नगरायुक्त आईएएस मनीष बंसल, भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंघल, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राजकुमार, प्रिंसिपल रूबी रस्तोगी व भाजपा नेता सुशील नागर ने सभी को किया सम्मानित
- केडीएफ के तीसरे वार्षिकोत्सव में प्लास्टिक फ्री इंडिया पर जोर
Kanti Devi Foundation #KDF: देश की प्रसिद्ध राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक संस्था कांति देवी फाउंडेशन(केडीएफ) द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन ऑडिटोरियम में किया गया।
केडीएफ सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा, मुख्य अतिथि मेरठ नगर निगम के नगर आयुक्त आईएएस मनीष बंसल, मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश सिंघल, विशिष्ट अतिथि मेरठ मंडल के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राजकुमार, जनता डिग्री कॉलेज मोदीनगर की प्रिंसिपल डॉ. रूबी रस्तोगी, मेरठ के प्रमुख समाजसेवी सुशील नागर, केडीएफ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी, कार्यक्रम संयोजिक रुचि गर्ग, स्वागताध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके की।
Kanti Devi Foundation #KDF के कार्यक्रम में बच्चों का हुआ सम्मान
Kanti Devi Foundation #KDF वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष संजीव अग्रवाल सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले केएल इंटरनेशनल दीवान पब्लिक स्कूल, सत्यकाम, द गुरुकुलम इंटरनेशनल, सोफिया, सेंट. थॉमस, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर आदि से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को शील्ड, सर्टिफिकेट व प्लास्टिक फ्री इंडिया के लिए केडीएफ क्लॉथ बैग देकर सम्मानित किया। वहीं अतिथियों ने 10 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान, 5 पुलिस व डॉक्टर को कोरोना योद्धा सम्मान व 5 महिला पत्रकारों को महिला पत्रकार कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
Kanti Devi Foundation #KDF की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करके प्लास्टिक फ्री इंडिया पर जोर दिया। वहीं केडीएफ जिला स्तरीय केडीएफ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की कार्यक्रम संयोजिका प्रिंसिपल रुचि गर्ग ने स्टूडेंट्स अवार्ड, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की पूरी जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों सह सचिव मोना शर्म, कृतिका रस्तोगी, निशि मित्तल, झलक अग्रवाल, डॉ. पूनम गुप्ता, कंचन सैनी, हर्ष पाठक, पंकज बजाज, मोहित शर्मा, सोनल विश्नोई, शालिनी अग्रवाल, पूनम रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय रस्तोगी, अनुज बंसल, दिनेश गुर्जर आदि को अतिथियों द्वारा समान्नित किया गया।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: [email protected]
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: [email protected]