VaishaliThakkar 2 jpeg

KG Global School Meerut में बच्चों की मस्ती, मेले का लिया लुत्फ

0 minutes, 12 seconds Read
  • संतराम पांडे, मेरठ

KG Global School Meerut आन्नद एन्कलेव मोहकमपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन डाॅ. वीर बहादुर सिंह (प्रधानाचार्य के.के. इण्टर काॅलिज) व डाॅ. संजीव शर्मा (प्रेसीडेंट माइड पाॅवर एजूकेशनल ट्रस्ट) मेरठ ने किया। विशिष्ट अतिथि ए.एस. नेहरा पूर्व प्रधानाचार्य बिडला स्कूल पिलानी राजस्थान, दिगविजय सिंह चैहान, प्रबन्धक एल.पी.एस. स्कूल, राजकुमारी चांदना (पार्षद) व शगुन पाहुजा प्रबन्धक माईड पाॅवर पब्लिक स्कूल, ब्रहमपुरी ने दीप प्रवज्जलित करके मेले का शुभारम्भ किया। प्राधानाचार्य श्वेता तनेजा ने मुख्य अतिथियों को मेले का भ्रमण कराया।

डाॅ. वीर बाहदुर जी ने अभिभावको व बच्चों को सम्बोधित करते हुये इस तरह के सामुहिक आयाजनो के लगातार कराने पर जोर दिया उन्होंने कहा की इस तरह की गतिविधियां बच्चों में सामाजिक व क्रियात्मक मानसिकताओं को पोषित करेगी व उन्हें जीवन के अनेको आयामो के बारे में सोचने को तैयार करेगी।

डाॅ. संजीव शर्मा ने भी अपने उद्बोधन में हर वर्ष इस तरह की गतिविधियां चलाने के लिये KG Global School Meerut प्रबन्धन व अन्य सभी स्टाॅफ के सदस्यों को निर्देषित किया और संरक्षकों व सभी विधार्थियों को उनके विशिष्ट कार्य योजनाओं के लिये प्रोत्साहित किया।

VaishaliThakkar 1 1
KG Global School Meerut में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अतिथि।

बच्चों द्वारा खाने पीने के बहुत सारे स्टाॅल लगाये गये व पूरे साल KG Global School Meerut में बच्चों द्वारा बनाए गए काराफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गयी बच्चों व अभिभावकों ने मेले में झूलों का आनंद लिया। बच्चों के विशिष्ट कार्य एवं गतिविधियों के लिये 20 से अधिक बच्चो को विभिन्न पुरस्कार दिये गये कई अध्यापकों को भी उनके द्वारा सम्पादित किये गये विशेष कार्यों के लिये विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक बालरे, सरिता, संतोष भावना, दीपाली, सीमा, माया, मेघा, प्रिया, शिवेन्द्र आदि का सहयोग रहा।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com