07 12 2023 lalu yadav 23599234 201116792 696x392 1

“सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता हैं लालू यादव”, राजद पर भड़के सम्राट चौधरी

0 minutes, 0 seconds Read

पटना। बिहार भाजपा के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा के संविधान बदलने वाले बयान पर भड़कते हुए कहा कि राजद गुंडों की पार्टी है, सबसे ज्यादा कानून तोड़ने वाले नेता हैं लालू प्रसाद यादव। सारे गुंडे, अपराधी उनकी पार्टी से ही संबंधित हैं।उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार में अपराधियों के प्रतीक हैं। वह पहले नेता हैं जो पंजीकृत अपराधी होकर सजायाफ्ता हैं।

पटना में बुधवार को तेजस्वी यादव के भाजपा के तलवार बांटने से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद के जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें कोई नाखून उखाड़ने वाला है, तो कोई अपहरण कर हत्या करने वाला। आप नाम बताएं जो तलवार बांटने का काम करता हो। पहले हम अपने धर्म को पूजते हैं, फिर दूसरों का सम्मान करते हैं। राजद की गुंडागर्दी भी ठंडा कर दी जाएगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कह चुके हैं कि बाबासाहेब भी आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकते। इसके बाद बचता क्या है। लोकतंत्र में लोकलज्जा होती है, वही मुख्यधारा में खड़ा होता है। लालू प्रसाद यादव के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार है, भाजपा के लिए समाज है। पूरे देश में, प्रदेश में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को कैसे मिले, इसकी चिंता भाजपा को है और लालू प्रसाद यादव की चिंता टूरिस्ट बेटी को एमपी बनाने की है।

इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान वाली बिहार के सभी 4 सीटों के मतदाताओं से विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को श्रेष्ठ बनाने का सपना देखा है। आपका एक-एक वोट इस सपने को साकार करेगा।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com