- मेरठ, सूचना विभाग
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्जू काम्बोज ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ श्री फूलचन्द पटेल के मार्गदर्शन में भैसाली मैदान में दीपावली के अवसर पर आयोजित मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा आम जनता को जागरूक किये जाने हेतु किओस्क तथा स्टाॅल लगाया गया है तथा विधिक सहायता प्राप्त किये जाने हेतु प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा आशा बहुओं के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर मेरठ पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्जू काम्बोज ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्षगांठ के महत्व के बारे में बताया एंव भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को क्या-क्या अधिकार एंव कर्तव्य प्रदान किये गये है आदि के बारे में भी बताया तथा अपने अधिकारो की रक्षा के लिए भारतीय संविधान द्वारा कौन-कौन से नियम बनायें गये है उनके बारे में भी अवगत कराया।
उन्होने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद मेरठ में रहने वाली जनता के लिए डोर-टू-डोर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय कानून तथा अपने अधिकारो के बारे में जागरूक किया जा सकें एवं प्रत्येक व्यक्ति विधिक रूप से साक्षर बनाया जा सकें। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आशा बहुओं तथा अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के कार्यकताओं द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
12 नवम्बर को आयुक्त कार्यालय परिसर में होगी वाहन की नीलामी: अपर आयुक्त प्रवीणा
अपर आयुक्त, कार्यालय आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ प्रवीणा ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि राजकीय वाहन संख्या-यू0पी0-15 ए0जी0-0333, एम्बेसडर कार, पंजीयन वर्ष 2011, इंजन नं0- 3ELB112561 चैसिस नं0- MA7AM18MBLU014227 जो पैट्रोल चालित है, की नीलामी दिनांक 12 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार समय प्रातः 10.30 बजे स्थान कार्यालय आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ के परिसर में आयोजित की जायेगी। इच्छुक खरीददार कार्यालय में शासकीय कार्यदिवस में उपस्थित होकर वाहन का निरीक्षणा कर सकते है। वाहन जैसी दशा में है, नीलाम किया जायेगा। नीलामी के सबंध में निर्धारित शर्तों की जानकारी किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।