
- कैटरीना कैफ के साथ नया ब्रैंड कैंपेन लॉन्च, एसोसिएट डायरेक्टर ने दी जानकारी
मेरठ। इस साल गर्मियों में मजबूत शुरूआत करते हुए स्लाइस अपने ग्राहकों को सबसे थिक सबसे टेस्टी चैलेंज लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस तरह ब्रैंड भारत के सबसे गाढ़े और स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक के तौर पर अपनी स्थिति को और मजबूत बना रहा है। नीलसन द्वारा की गई स्वतंत्र रिसर्च ने भी इस दावे की पुष्टि की है।
पेप्सिको इंडिया में ट्रॉपिकाना एंड स्लाइस के एसोसिएट डायरेक्टर अनुज गोयल ने कहा कि रिसर्च में की गई ब्लाइंड टेस्टिंग में देश के सभी प्रमुख मैंगो ड्रिंक्स के बीच स्लाइस ने सबसे गाढ़े और स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक का दर्जा हासिल किया है। इसके मद्देनजर ब्रैंड ने इस सीजन में अपना सबसे थिक सबसे टेस्टी कैंपेन लॉन्च किया है। ब्रैंड के नए मजेदार टीवीसी में अभिनेत्री और स्लाइस की ब्रैंड एंबेसडर कैटरीना कैफ दिखाई देंगी।
कहा कि ग्राहकों ने स्लाइस को बहुत पसंद किया है जो उत्पाद में हमारे भरोसे का भी सबूत है। हालांकि हम एक कदम और आगे बढ़कर अपने ग्राहकों को सबसे गाढ़े सबसे टेस्टी ब्लाइंड टेस्ट चैलेंज को लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे ताकि, भारत में स्वादिष्ट और सबसे गाढ़े मैंगो ड्रिंक के तौर पर स्लाइस की स्थिति और मजबूत हो सके। हम अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए टीवीसी के जरिए गर्मियों में अपने ग्राहकों तक पहुंचने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
स्लाइस की ब्रैंड एंबेसडर कैटरीना कैफ ने कहा कि मैं लंबे समय से स्लाइस के साथ जुड़ी रही हूं। व्यक्तिगत तौर पर भी मेरा मानना है कि स्लाइस भारत का सबसे स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक है। मुझे खुशी है कि नए टीवीसी के जरिए मैं अपने व्यक्तिगत भरोसे को सबसे सामने रख रही हूं। मुझे सबसे थिक सबसे टेस्टी कैंपेन को लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह कैंपेन ब्रैंड में मेरे भरोसे का प्रतीक है। मैं चाहती हूं कि मेरे प्रशंसक इस टेस्ट चैलेंज को पूरा करें और गाढ़े व स्वादिष्ट मैंगो ड्रिंक को पीने का पूरा मजा लें।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com

ओशो की जीवन बदल देने वाली किताबें खरीदने के लिये यहां क्लिक करें-




