ई रेडियो इंडिया
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।
पहला रिकॉर्ड
आईपीएल में चार ही बल्लेबाज़ एक ओवर में पांच छक्के लगा पाए हैं। पहला 2012 में राहुल शर्मा पर क्रिस गेल ने पांच छक्के लगाए थे, राहुल तेवतिया ने 2020 में शेल्डन कॉटरेल पर ऐसा किया और रवींद्र जाडेजा ने 2021 में हर्षल पटेल पर पांच छक्के लगाए। अब रिंकू सिंह ने यश दयाल पर यह कारनामा किया।
दूसरा रिकॉर्ड
केकेआर ने आखिरी ओवर में 31 रन बनाए जो 20वें ओवर में पुरुष टी20 चेज में लगाए गए सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम था जिन्होंने केकेआर के ख़िलाफ़ 2009 में आखिरी ओवर में 26 रन जुटाए थे जब उन्हें 21 रन चाहिए थे।
तीसरा रिकॉर्ड
केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी। यह टी20 क्रिकेट में आखिरी ओवर में हासिल किए गए सबसे अधिक रन हैं। पिछला रिकॉर्ड सिडनी सिक्सर्स ने 2015 में सिडनी थंडर्स के ख़िलाफ और राइजिंग पुणे जायंट्स ने 2016 में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हासिल किया था।
चौथा रिकॉर्ड
इससे पहले केवल एक ही बार पुरुष टी20 में ऐसा हुआ था जब किसी टीम ने आखिरी ओवर में 30 से अधिक रन बनाए थे। यह 2015 में हुआ था जब टी20 ब्लास्ट मैच में समरसेट ने केंट के ख़िलाफ़ 34 रन बनाए थे, तब उन्हें जीत के लिए आखिरी ओवर में 57 रन चाहिए थे।
पांचवां रिकॉर्ड
केकेआर ने आईपीएल में अब तीन बार 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा किया है जो किसी टीम का संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ है, उन्होंने ऐसा करने वाले सीएसके के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस मामले में पंजाब किंग्स सबसे आगे है, जिन्होंने चार बार ऐसा किया है।