सैफी संघर्ष समिति ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उत्सव
मेरठ। सैफी संघर्ष समिति (पंजीकृत) ने अपने कार्यालय हापुड़ अड्डा जब्बार बिल्डिंग पर झंडा रोहण व राष्ट्रगान किया। राहगीरों में मिठाई बांटकर बड़े हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी मुख्य अतिथि रहें। इस दौरान सलीम सैफी, हाजी नूर सैफी, नसीम आलम सैफी, सरफराज सैफी, बिल्लू सैफी, आरिफ सैफी, गुलजार सैफी, शहजाद सैफी, यूसुफ सैफी, चांद सैफी, डॉ. शकील सैफी, जाने आलम, नौशाद सैफी, अनीस सैफी पप्पू, जावेद सैफी, मुजफ्फर सैफी आदि मौजूद रहे।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 216 किमी लंबी साइक्लिंग राइड का आयोजन
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर साइक्लोमेड फिट इंडिया ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में 216 किलोमीटर लंबी साइक्लिंग राइड का आयोजन किया। इस राइड को जिला सहकारी बैंक से यातायात निरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइक्लोमेड फिट इंडिया के संस्थापक डॉ. अनिल नौसरान ने बताया कि यात्रा मेरठ से शुरू होकर मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत जनपदों से होकर गुजरी। स्वतंत्रता दिवस की सुबह 7 बजे मेरठ में संपन्न हुई। इसमें साइक्लोमेड फिट इंडिया के वरिष्ठ सदस्य नविंदर सिंह (70 वर्ष), मुकेश चौधरी और हेमंत कुमार शामिल रहे। रात 9 बजे मुजफ्फरनगर पहुँचने पर टीम का सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने भव्य स्वागत किया। पूरी यात्रा के दौरान चारों जिलों की पुलिस ने सुरक्षा हेतु एस्कॉर्ट उपलब्ध कराया।
नई पीढ़ी को बताना होगा आजादी का महत्व: हरेंद्र चौधरी
मेरठ। ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी उपस्थित रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल के साथ संस्था के संरक्षण दयाचंद वर्क, राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह ने संयुक्त रूप से मिलकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम, राष्ट्रीय लेखाकार मनोज कश्यप, प्रदेश महामंत्री अभिषेक द्विवेदी, जिला अध्यक्ष संजीव तोमर, जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, महानगर महामंत्री विपिन हरित, शाहिद, वसीम खान, संदीप कुमार, सुनील कुमार, राशिद, पारस गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेंद्र यादव, मनमोहन ढल सहित काफी संख्या में पत्रकार एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
भगवान की तरह पूजनीय है क्रांतिकारी: शिवकुमार शर्मा
गंगानगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कसेरूखेड़ा व्यापार संघ द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम मैन बाजार में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी शिवकुमार शर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ता राजीव रस्तोगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए शिवकुमार शर्मा ने कहा, 15 अगस्त एक सामान्य तारीख नहीं, बल्कि यह दिन उन सभी वीर शहीदों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमें यह आजादी दिलाई, उनकी शहादत, उनका संघर्ष और उनका बलिदान हमारे देश की नींव है। इन वीर क्रांतिकारियों के कारण ही आज हम एक स्वतंत्र और गौरवपूर्ण राष्ट्र के नागरिक हैं। शिवकुमार शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से हम घर में देवी देवताओं की पूजा करते हैं, उसी प्रकार से हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों की भी पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज धस्माना, पारस गुप्ता, अजय रस्तोगी, जियालाल सहित क्षेत्र के समस्त व्यापारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने प्रांतीय कार्यालय पर किया ध्वजारोहण
मेरठ। 79वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल द्वारा प्रान्तीय कार्यालय नई मोहनपुरी पर ध्वाजारोहण कर मनाया गया। भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अमर शहीदों ने अपने प्राणों की बलि देकर देश को आजाद कराया था, जिसमें व्यापारी वर्ग का भारी योगदान था। इस मौके पर सुशील जैन, इसरार सिद्दीकी, राजकुमार त्यागी, गौरव गोयल, अतुल्य गुप्ता, रियाज अहमद, प्रमोद गर्ग, कुलभूषण, साजिद आदि उपस्थित थे।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में अधिराज भटनागर रहे अव्वल
मेरठ। ध्यानचंद नगर स्थित अमेरिकन किड्ज स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। 15 अगस्त को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में यूकेजी के छात्र अधिराज भटनागर अव्वल रहे। 4 वर्षीय अधिराज कुशाग्र बुद्धि के हैं और देशभक्ति व धार्मिक विषयों की कहानियाँ खूब रुचि से सुनते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी सेठी एवं अध्यापिकाओं कोमल, मनीषा, मोनिका एवं आरती ने अधिराज को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने 79वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा भूमिया का पुल, टयूबवैल तिराहा पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया रहे।
कार्यक्रम की आरम्भता मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण के साथ हुई। झण्डारोहण के बाद सभी कार्यक्रर्ताओं ने राष्ट्रगान गायन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव धर्मेन्द्र गुर्जर, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आशीष प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष रहीस अल्वी, प्रदेश महासचिव काशिफ मंसूरी, हाजी इरफान मंसूरी, प्रदेश सचिव चन्द्रहास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष ओमकार यादव, विनोद गुर्जर, दीपांशु तितौरिया, जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर संदीप गुर्जर, सलमान अल्वी, नूर सैफी, अफसर अली, शाहिद अल्वी आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने झंडारोहण कर अमर शहीदों को किया नमन
मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने झंडारोहरण किया। महानगर अध्यक्ष ने तहसील स्थित शहीद स्मारक पर भी झंडारोहण कर स्वतंत्रता के अमर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर आदित्य प्रकाश शर्मा, सतीश शर्मा, डॉ. प्रेम प्रकाश शर्मा, अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन वर्मा, सलीम खान, हनीफ कुरैशी, मोहिउद्दीन गुड्डू, चौधरी शमसुद्दीन, सलीम पठान, मनिंदर सूद, राकेश मिश्रा, रीना शर्मा, रॉबिन नाथ गोलू, रविंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डाहर गाँव में दो दिन पुराना शव मिलने से सनसनी
सरूरपुर। शनिवार को थाना क्षेत्र के डाहर गाँव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान बिंदर (35 वर्ष) पुत्र चंद्र किरण के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, शव करीब दो दिन पुराना है, जिसकी वजह से हालत काफी खराब हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शव की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि मौत दो दिन पूर्व हुई होगी। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। इस घटना से पूरे गाँव में शोक और दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सत्यपाल मलिक के राजनीतिक जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला
मेरठ। जाट महासभा द्वारा पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ राजनेता सत्यपाल मलिक को चौधरी चरण सिंह पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मेरठ मण्डल अध्यक्ष चौ. सत्येन्द्र सिंह तोमर ने उनके राजनीतिक जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
ज़िला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि “सत्यपाल मलिक का जीवन हमें सच्चाई, साहस और किसानों के प्रति समर्पण का मार्ग दिखाता है। वे सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि किसानों और आम जनमानस के सच्चे प्रहरी थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता चौ. धर्मपाल सिंह (पूर्व चेयरमैन) ने की। संचालन ज़िला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जाट महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नीलकंठ, प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह पायल, सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व मंत्री शाहिद मंज़ूर, पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मिकी, विधायक अतुल प्रधान, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रोनक खत्री, युवा नेता आर्यन सिंह, रालोद क्षेत्रीय महासचिव विक्रांत जावला, इं. सत्येन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र बफावत, राज मलिक सहित सभी दलों के वरिष्ठ नेता, गणमान्य समाजसेवी एवं महासभा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
मेरठ। नेहरू नगर स्थित प्रगति लिटिल जीनियस प्ले स्कूल तथा इसकी शाखा एनएस पब्लिक स्कूल चमन कालोनी में जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापिका अनुराधा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं। निदेशक नीरज वर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर अनुश्री वर्मा, इन्दु वर्मा, माण्डवी, बबीता, दिव्या, नेहा एवं दीपिका सहित संपूर्ण स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
युवाओं ने देश के नाम किया 202 यूनिट रक्त दान
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीवनदान फाउंडेशन द्वारा रीता ब्लड बैंक के संयोजन से रक्तदान शिविर का आयोजन भोला रोड त्रिमूर्ति फार्म हाउस पर किया गया। जिसमें रक्तदाताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। मुख्य अतिथि आयुष त्यागी जिला अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी गाजियाबाद, डॉक्टर हीना सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि अमित गर्ग मूर्ति, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, शाशवतनन्द गुरुजी रहे। संस्था अध्यक्ष सोनू शर्मा, संस्था संरक्षक तान्या वर्मा, नीरज प्रजापति, राहुल प्रजापति, राम चौधरी, गोला प्रधान आदि मोजूद रहे।
छात्र-छात्राएँ देश को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं: मोहित यादव
मवाना। महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन डॉ. प्रवीन मित्तल रहे। कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने कहा, युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है। शिक्षा और अनुशासन के बल पर छात्र-छात्राएँ देश को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और नारों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। संचालन कॉलेज मीडिया प्रभारी शिवकुमार ने किया।
शहीद चन्द्रभान से मवानावासियों को सीख लेने का आहवान
मवाना। शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद चन्द्रभान के बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद चन्द्रभान द्वार पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के कार्यालय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने शहीद चन्द्रभान का स्मरण करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए बलिदान की सराहना की।
कोषाध्यक्ष डा. असलम एडवोकेट ने कहा कि इसी मवाना की धरती ने शहीद चन्द्रभान जैसे रण बाकुरे को जन्म दिया है। शहीद चन्द्रभान की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने शहीद चन्द्रभान के संबंध में विस्तार से बताया और उनकी कुर्बानी से मवानावासियों को सीख लेने का आहवान किया। अध्यक्षता अध्यक्ष अजय सिंह ने की। बैठक में अनिल त्यागी, अधिवक्ता मो. महताब, राजकुमार अधिवक्ता, राजेन्द्र सिंह अटोरा, अधिवक्ता नईम राणा, अधिवक्ता मो. फरहाज, लोकतंत्र रक्षक सैनानी विनोद कामिल, नवेद बब्लू, रियाजूदीन मलिक, गुलफाम, शहजाद फरीदी, राजू कश्यप, सन्नी अरोडा आदि मौजूद रहे।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम
मेरठ। मिठू की पाठशाला में स्वतन्त्रा दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि अजय तेवतिया व उषा तेवतिया द्वारा किया गया, विशेष आमंत्रित सदस्य ओम करन सिंह की उपस्थिति रही। स्वागत प्रधानाचार्य मनीषा ग्रोवर ने किया। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बिसोला, पहाड़पुर, भगवानपुर, बना व नंगली गांव के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। संचालन नीमा जैन ने किया। शिक्षिका स्वाति, माही, पूजा, प्रीति मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
शिक्षा ही स्वतंत्रता का शस्त्र है: प्रो. संगीता शुक्ला
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि युवा न केवल उच्च तकनीक और मानवीय मूल्यों में दक्ष बने, बल्कि वह समाज के निर्माण कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस वर्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने क्यूएस रैंकिंग में साउथ एशिया में 222वां स्थान तथा एशिया में 701 से 750 के बैंड में शामिल हुए। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष इंडिया टुडे रैंकिंग में 17वां स्थान प्राप्त किया, जबकि विगत वर्ष 2024 में यह 18 रैंकिंग थी। विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा अनेक प्रोजेक्ट प्राप्त किए हैं, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर केके शर्मा सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह को लाईव देखिए वी मुवीज़ एंड टीवी के साथ
मेरठ। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में वी के कंटेंट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म वी मुवीज़ एंड टीवी-लाईव इवेंट्स, देशभक्ति की फिल्में औेर प्र्रीमियम ओटीटी शोज़, सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर ला रहे हैं। तो वी मुवीज़ एंड टीवी भारत की आज़ादी के जश्न के लिए प्रेरक एवं मनोरंजक डेस्टिनेशन बन गया है। लाईव स्ट्रीमिंग में नई दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन और ध्वजारोहण समारोह शामिल है। वी के सभी यूज़र इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें वी मुवीज़ एण्ड टीवी का सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए। क्युरेटेड वॉचलिस्ट में जियो हॉटस्टार, सोनीलिव, ज़ी5 आदि से सर्वश्रेष्ठ कंटेट शामिल है। वी के उपभोक्ता एक ही रीचार्ज पर एक ही प्लेटफार्म पर इस कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं, उन्हें कई सब्सक्रिप्शन्स लेने की ज़रूरत नहीं होगी।
ब्लेंडर्स प्राइड फोर एलिमेंट्स ने रजत पदक जीता
नोएडा। ब्लेंडर्स प्राइड फोर एलिमेंट्स को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय व्हिस्की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ ब्लेंडेड भारतीय व्हिस्की श्रेणी में रजत पदक से सम्मानित किया गया है। पर्नाड रिकार्ड इंडिया के मार्केटिंग के जनरल मैनेजर इशविंदर सिंह ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय व्हिस्की प्रतियोगिता दुनिया भर में सबसे प्रतिष्ठित और सटीक स्पिरिट प्रतियोगिताओं में से एक है और अक्सर इसे व्हिस्की प्रतियोगिताओं का ओलंपिक पुकारा जाता है।
बताया कि हमारी नई रिलीज़ ब्लेंडर्स प्राइड फोर एलिमेंट्स, स्कॉच माल्ट की चार अलग-अलग शैलियों और चुनिंदा भारतीय ग्रेन स्पिरिट्स के साथ एक विशेषज्ञ रूप से तैयार किया गया ब्लेंड है, जटिलता और प्रतिभा के एक परिष्कृत सामंजस्य का सृजन करता है। 2025 अंतर्राष्ट्रीय व्हिस्की प्रतियोगिता में सीग्राम के ब्लेंडर्स प्राइड फोर एलिमेंट्स के साथ हमारी कामयाबी, हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है। और यह ऐसे समय में प्राप्त हुई है, जब हम पूरे भारत में नए भौगोलिक क्षेत्रों में ब्रांड का विस्तार कर रहे हैं।
ये👇समाचार भी पढ़ें
- भाजपा कार्यकर्ता के निधन पर विधायक ने दी श्रद्धांजलि
- New Modern Public School Ishapur में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
- मानवता की सेवा मनुष्य का दिव्य गुण: न्यायमूर्ति
- Swami Vivekanand Shikshan Sansthan में प्रेरणादायी कार्यक्रम
- अखंड रामायण पाठ श्रीराम सिंह बघेल के द्वारा संपन्न
- Dr Pradeep Dubey के काव्य संग्रह ‘जीवन उमंग’ का हुआ विमोचन, साहित्य को बताया अमरत्व का माध्यम
Send Your News to WhatsApp number 9808899381
Email: eradioindia@gmail.com, info@eradioindia.com






