Mrt 5 1 scaled jpg

मेरठ एनआईसी में देखा गया घरौनी वितरण कार्यक्रम

0 minutes, 0 seconds Read

लखनऊ में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
मेरठ। मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में लाभार्थियों को अपने कर-कमलों द्वारा घरौनी का वितरण किया गया। इसी क्रम में राजस्व परिषद द्वारा लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी के माध्यम से देखा गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद मेरठ से लखनऊ गये श्री वेदप्रकाश पुत्र छतरपाल निवासी ग्राम गंगोल मेरठ को अपने कर-कमलो द्वारा घरौनी प्रमाण पत्र दिया गया।


उक्त कार्यक्रम के उपरान्त एनआईसी में आयोजित घरौनी वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित राज्यसभा सांसद डा० लक्ष्मीकान्त बाजपेई, एमएलसी श्रीमती सरोजनी अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल एवं सदस्य विधान परिषद डा० धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० पंकज वर्मा द्वारा अपने कर-कमलो द्वारा तहसील मेरठ के ग्राम थिरोट निवासी दीपचन्द ओमदत्त, मीरपुर निवासी अवधेश गिरी, पबला निवासी उरन्द्रपाल व जितेन्द्र कुमार, पबला निवासी अमीचन्द विजय पाल, ततीना सानी निवासी सबीलुद्दीन, चन्द्रकिरन सलीम, ग्राम अमीनगर भूडबराल निवासी अशोक, मदनपाल, संतोष तथा तहसील मवाना के ग्राम रहदरा के सुशील शर्मा, सुनील कुमार, जई निवासी अकबर अली, बहलोलपुर निवासी पीतम तथा अन्य ग्रामों से आये लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया।


उपस्थित लाभार्थियों द्वारा घरौनी प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की गयी तथा मा० प्रधानमंत्री एव मा० मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। मेरठ में तहसील मेरठ के 41 ग्रामों की 17713 घरौनियां, मवाना के 56 ग्रामों की 17528 तथा 18 ग्रामों की 14040 घरौनियां तैयार करा ली गयी है। इन घरौनियों का वितरण लेखपालों के माध्यम से कराया जायेगा।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com