Mrt 3 2 jpg

मेरठ, सहारनपुर सहित कई जिलों में शांतिपूर्ण वोटिंग

0 minutes, 1 second Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 27 सीटों पर मतदान शाम को चार बजे सम्पन्न हो गया। रिक्त 36 में से नौ सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। अब 27 सीटों पर मतदान के नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। कुल 98.11 फीसद वोटिंग हुई है।


उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के 27 पद के लिए 58 जिलों में 95 प्रत्याशियों की किस्मत आज बैलेट बाक्स में बंद हो गई। एक लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 58 जिलों में एक-एक प्रेक्षक तैनात किया गया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 58 जिलों में 739 पोलिंग बूथों पर 1,20,657 मतदाताओं 95 प्रत्याशियों की किस्मत बैलट बाक्स में बंद कर दिया। इसकी मतगणना 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होगी। यह चुनाव मतपत्रों के जरिए वरीयता मतों से होता है इसलिए इसकी गणना में भी समय लगता है। ऐसे में परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।


मेरठ, सहारनपुर सहित आसपास के जिलों में शनिवार को स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र उप्र विधान परिषद सदस्य के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। बागपत में मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र उप्र विधान परिषद सदस्य के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सभी आठ मतदान केंद्रों पर प्रात: आठ बजे मतदान शुरू हो गया था। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। शाम चार बजे तक मतदान चला। वहीं बागपत में 12:00 बजे तक 74% मतदान हो चुका था। शामली जिले में दोपहर 12 बजे तक 63.46 प्रतिशत मतदान हो चुका था। बिजनौर जिले में दोपहर 12 बजे तक 64 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं सहारनपुर में एमएलसी चुनाव के लिए 12:00 बजे तक 59.87 प्रतिशत मतदान हुआ।


लावड़ में मतदान खत्‍म
एमएलसी चुनाव के लिए सुबह दस बजे तक मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और बागपत में मतदान 20.7 फीसद मतदान हुआ है। वहीं अकेले मेरठ में दस बजे तक का मतदान प्रतिशत 17.5 प्रतिशत है। वहीं सहारनपुर में एमएलसी चुनाव के लिए सुबह दस बजे तक 24.28 प्रतिशत मतदान हुआ।


एमएलसी चुनाव के लिए मेरठ नगर निगम में स्थापित मतदान केंद्र पर कुल 133 वोट में से 11:30 बजे तक 60 वोट डाले जा चुके हैं। वहीं मेरठ के लावड़ में मतदान लगभग 11 बजे समाप्त हो गया है। पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 11 बजे अंतिम वोट चैयरमैन ने डाला। शाम तक बूथ खुला रहेगा। इस दौरान बीएसएफ के डीएसपी आरबी हुड्डा ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस बूथ पर 14 वोट डाले गए।


मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान
चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, नगर निकायों के चेयरमैन, सभासद, गांव प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत कुल 911 मतदाता मतदान करने के लिए अधिकृत हैं। इनमें 383 महिला तथा 528 पुरुष मतदाता हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा। डीएम राज कमल यादव तथा एसपी नीरज कुमार जादौन व एडीएम अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार भारद्धाज तथा रालोद-सपा गठबंधन के उम्मीदवार सुनील रोहटा और उनके समर्थकों ने अंतिम समय में अपनी जीत पक्की करने को पूरी ताकत झोंक दी है।


शामली में पांच केंद्रों पर मतदान शुरू
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव के लिए जिले के पांच मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है। जिले के थानाभवन, शामली, ऊन में ब्लॉक पर मतदान हो रहा है तो वही कांधला व कैराना में नगरपालिका में मतदान किया जा रहा है। शामली विकास खंड में मतदाता मतदान के लिए पहुँच रहे है। एमएलसी के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए जिले में 893 मतदाता हैं।


पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर सुबह 8 बजे से ही अपनी ड्यूटी में जुटे है। मतदान आठ बजे शुरू हो चुका है, जो शाम चार बजे तक चलेगा। मतदान के लिए तीन जोनल, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।


मतदान केंद्रों पर एक रिजर्व समेत छह पोलिग पार्टी हैं। एडीएम सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले के पांच मतदान केंद्रों पर मतदान प्रकिर्या शुरू हो गई है। 4 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतदान पेटी को सुरक्षा में कलक्ट्रेट लाया जाएगा। यहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहारनपुर ले जाकर स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com