Mrt 2 3 jpg

मेरठ के नए डीएम बोले-अफसर समस्या नहीं सुने तो मुझे बताएं

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। Meerut DM नवनियुक्त जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शनिवार सुबह 9:30 बजे मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीिडया से भी मुखातिब हुए।


योगी सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करना जिम्‍मेदारी
पत्रकारों से उन्होंने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करना ही उनकी जिम्मेदारी है। सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इसमें भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं होगा।
योजनाओं में बाधा बनने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुननी होंगी और उनका समाधान करना होगा।


पत्रकारों से भी अपील
इसमें लापरवाही करने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि िज़न शिकायतों पर हमारे द्वारा आदेश किया जाएगा उनका तत्काल अनुपालन अफसरों को करना होगा। उन्होंने पत्रकारों से भी जनमानस की समस्याओं की जानकारी देने की अपील की ताकि जनता को समस्याओं से निजात दिलाई जा सके।


जाम का होगा समाधान
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में जाम की विकराल समस्या की जानकारी मिली है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन समेत अन्य सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक करके ऐसे उपाय किए जाएंगे ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट भी चलते रहें और आम जनता को भी समस्या ना हो।


यादगार होगा नौचंदी मेला
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि नौचंदी मेला प्रांतीय घोषित होने के बाद पहली बार जिला प्रशासन द्वारा इसका आयोजन कराया जा रहा है। इस बार मेला पिछले वर्षों से हटकर होगा। पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ-साथ मेले में अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। कुछ ऐसे प्रयास होंगे जो जनता को मेले की ओर आकर्षित करेंगे। इस बार का मेला यादगार होगा।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com