9 Ayodhya 22 jpg

एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण

0 minutes, 0 seconds Read

सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
अयोध्या। झुनझुनवाला पी. जी कालेज द्वारा सोमवार को सातवे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एवं द्वितीय इकाई के कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने कविता पाठ किया कुछ ने चुटकुला, गीत एवं गांव के गीतो को भी प्रस्तुत किया। ग्रुप लीडर विकास ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया सृष्टि पाण्डेय एवं शिखा पाण्डेय ने प्राचार्य डाॅ0 करूणेश तिवारी के दीप प्रज्जवलनोपरान्त सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किये उक्त अवसर पर वहीं जागृति बाल विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह ने कहा कि 7 दिनांे में आपने जो कुछ भी सीखा उसकी अच्छी बातें अपने जीवन में उतारना एवं समाज को निरंन्तर बाताते रहना और जो भी कार्य आपको दिया जाये उसे मन लगाकर करना। महाविद्यालय के प्राचार्य  ने स्वयंसेवकों को जीवन में अच्छे कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी एवं बी0एड्0 विभाग की स्वयंसेविका फरीन फातिमा द्वारा लगभग 25 पौधे आम, कटहल, नीम, जामुन, कदम आदि लाने पर खुशी व्यक्त की स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने पौध का रोपड किया प्राचार्य ने बी0 एड्0 विभाग के स्वयंसेवकों को यह जिम्मेदारी दी कि वह प्रतिदिन जाकर पौधों की देखभाल करें एवं उसमें पानी डालें जबतक कि पौधे बडे न हो जाये। कार्यक्रमाधिकारी संजीव शुक्ल एवं डाॅ0 चन्द्रबीर सिंह के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 अकेश पाण्डेय, डाॅ0 उपेन्द्र कुमार,, आशुतोष वर्मा, रामेन्द्र चतुर्वेदी, अर्चना पाण्डेय, रिषा पाण्डेय आदि सभी प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com