BJP PTI jpg

राष्ट्रीय अधिवेशन में बनेगी भाजपा को 370 पार ले जाने की योजना

0 minutes, 1 second Read

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 एवं 18 फरवरी को राजधानी में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को 370 सीटों पर जीत दिलाने की कार्ययोजना तय करेगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। भाजपा 370 पार और राजग का लक्ष्य है- 400 पार। उन्होंने कहा कि इस आह्वान को फलीभूत करने के लिए 17-18 फरवरी को भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा। इसमें लगभग 11 हजार 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन में लोकसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा होगी और लक्ष्य प्राप्ति की कार्ययोजना पर ज़मीनी स्तर तक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत की कल्पना पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

श्री प्रसाद ने कहा कि शनिवार को सबसे पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी और फिर अपराह्न तीन बजे ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाथों होगा। अधिवेशन में दो प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। अधिवेशन का समापन रविवार को अपराह्न श्री मोदी के प्रेरणादायी उद्बोधन के साथ होगा। श्री मोदी के सभी सत्रों में उपस्थित रहने की संभावना है।

अधिवेशन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, सांसद (राज्य सभा और लोक सभा), विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर समिति, अनुशासन समिति, वित्त समिति- चुनाव समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया संयोजक, प्रदेश सोशल मीडिया-आईटी संयोजक, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक को भी बुलाया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, जिला पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बोर्डों एवं निगमों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष शामिल होंगे।

अधिवेशन में श्री मोदी, श्री नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी रहेगी।

सूत्रों ने बताया कि कार्यकर्ताओं को बताया जायेगा कि केंद्र और राज्य में सरकारें शानदार काम रही हैं और इसे देखते हुए बैठक को लेकर पार्टी में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि इसमें लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी मशीनरी को तैयार किया जायेगा। लोकसभा के चुनावों के लिये तय रणनीति को सभी प्रदेश, बूथ लेवल तक अमलीजामा पहनाने की कार्ययोजना बनेगी। इसके साथ ही प्रदेश से लेकर जिले, मंडल, बूथ एवं पन्ना इकाइयों तक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर प्रचार करने एवं एक एक वोट जुटाने की रणनीति समझायी जायेगी।

अधिवेशन में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों पर एक प्रस्ताव पारित किया जायेगा। राम मंदिर और अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों पर वादे पूरे करने पर भी मोदी सरकार के लिये एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जायेगा।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com