24 04 2023 up cm yogi adityanath 23393729 jpg

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी ने व्यापारियों से किया संवाद, अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने शहर के सरस्वती विद्या मंदिर अली नगर में व्यापारियों से संवाद किया और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले माफिया गिरी होती थी। गुंडा टैक्स वसूला जाता था गरीबों की जमीन कब्ज़ाई होती थी। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। व्यापार करना मुश्किल था यही वजह है कि व्यापारी यहां निवेश करने में कतराते थे। आज यूपी में कानून का राज स्थापित है। व्यापारी बेखौफ होकर व्यापार कर रहे हैं। लगातार यूपी में निवेश हो रहा है क्योंकि व्यापारियों को यह एहसास हो चुका है कि यूपी से ज्यादा सुरक्षित कोई जगह नहीं है

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com