GAT 644ba8b0299fc jpg

Wrestler Strike: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पहलवान, ब्रजभूषण को भेजा जाये जेल

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। एक तरफ जहां पहलवान बृजभूषण को जेल भेजने और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो वहीं बृजभूषण ने भी पहलवानों पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है। 

आपको बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ एक नाबालिग समेत सात पहलवानों ने शिकायत की है। शुक्रवार को बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की है। इनमें से एक नाबालिग द्वारा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि दूसरा मामला बाकी पहलवानों के आरोपों पर दर्ज किया गया।

वहीं इस मामले में ब्रजभूषण शरण सिंह का कहना है कि कुश्ती में नियमों के बदलाव की वजह से पहलवान नाराज हैं और इसलिए वह धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com