PM मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे

pm modi vows to reach best possible healthcare benefits to poor jpg

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प के साथ आज उत्तराखंड और राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के ऋषिकेश में दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान पहुंचेंगे। वो राजस्थान में धौलपुर जिले के करौली में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे।