बटन दबाओ पेड़ लगाओ, लोकतन्त्र व सृष्टि बचाओ-अजय क्रांतिकारी

0 minutes, 0 seconds Read

प्रतापगढ़. जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल के निर्देशानुसार संचालित स्वीप कार्यक्रम के तहत आज पर्यावरण सेना और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मान्धाता ब्लॉक के चन्द्र शेखर आज़ाद एकेडमी पूरे कंठी में ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत युवाओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरुक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मतदान के साथ ही पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करने का अनूठा प्रयास ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत बटन दबाओ पेड़ लगाओ लोकतन्त्र व सृष्टि बचाओ का नारा देकर लोगों को मतदान के साथ ही पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरुक किया गया। रैली में शामिल लोगों ने वोट करेंगे वोट करेंगे,लोकतन्त्र मजबूत करेंगे का भी नारा दिया।
स्वीप कार्यक्रम के यूथ ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने लोगों को आगामी 27 फरवरी को विधान सभा चुनाव के निर्वाचन में बढ़ चढ़कर कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के शत प्रतिशत मतदान जरूरी है।उन्होंने कहा कि सभी लोग सही प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान अवश्य करें।अपने वोट की कीमत जाने और उसका सही प्रयोग कर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनें। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो का नारा देकर अजय क्रांतिकारी ने सभी से मतदान के बाद एक पेड़ भी लगाने के साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए खुले में शौच से मुक्ति और पेड़ों की रक्षा हेतु भी अपील की।उन्होंने सभी से वोटिंग ट्री का रोपण एवं पेड़ों के संरक्षण का भाव का एक एक फोटो भेजने की अपील की।
कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि यादव ने सभी स्वयंसेवको से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरुक करने की बात कही।उन्होंने लगातार पर्यावरण सेना द्वारा ग्रीन वोटिंग अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
इस मौके पर राम गोपाल चौहान,विनय मिश्र,अनामिका देवी, रंजीत यादव,नेहा देवी,रवि प्रकाश मिश्र,शिवम् यादव एवं नमन कुमार तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com