पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष पं0 आशु शर्मा ने शहर के संगठन के पदाधिकारियों व संगठन से जुड़े बाजार अध्यक्षों के साथ टेलीफोन पर वार्ता के बाद तय किया कि कल से संगठन से जुड़े समस्त बाजार के व्यापारी अपनी दुकानें खोलेंगे तथा पूर्व की भांति सोशल डिस्टेंसिंग मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए अपना व्यापार सुचारु करेंगे।
शनिवार, रविवार व सोमवार को शासन के आदेश अनुसार बाजार बंद रहेंगे तथा बाकी दिन बाजार खोले जाएंगे।
जिन बाजारों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई मुख्य बाजार घंटाघर बाजार, नगर निगम बाजार, मीना बाजार, वैली बाजार, अप्सरा सिनेमा बाजार, प्यारेलाल अस्पताल बाजार, खैर नगर बाजार, जली कोठी बाजार, फिल्मीस्तान रोड मार्केट, टायर मार्केट, छतरी वाला पीर मार्केट, भगत सिंह मार्केट हापुड़ रोड बाजार, भूमिया पुल बाजार, गोलाकुआ बाजार, रुड़की रोड बाजार,दिल्ली रोड मार्केट,शारदा रोड बाजार, ब्रह्मपुरी मार्केट, रिठानी बाजार, माधवपुरम बाजार, बागपत रोड बाजार, भोला रोड मार्केट, कल से सुचारू रूप से खुलेंगे।
वार्ता में तय किया गया की जिला प्रशासन अगर कोई आदेश देता है तो संगठन उसका पालन करेगा।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com