- ई रेडियो इंडिया, संवाददाता
एनसीपी के मुखिया और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने एक बार फिर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे से नाराजगी जाहिर की है। दरअसल मामला नेताओं की डिग्री का है विपक्ष द्वारा सत्ताधारी नेताओं की डिग्री को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए। जिसकी शरद पवार ने आलोचना की है और कहा है कि ये कोई मुद्दा नहीं है और नेता इस पर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अगर मुद्दा उठाना ही है तो बेरोजगारी या बिन मौसम बारिश से किसानों की फसलों की जो बर्बादी हुई है उस पर चर्चा करनी चाहिए ना कि नेताओं की डिग्री को लेकर सवाल उठाये जाने चाहिए।
आपको बता दें कि केजरीवाल तो प्रधानमंत्री की डिग्री की मांग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट तक चले गए, जिसके लिए उन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगा। वहीं उद्धव ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री की डिग्री का मुद्दा उठाया है।