/by
वाहनों में सीएनजी गैस का इस्तेमाल करने वाले चालकों के लिए एक राहत भरी खबर है। कुछ समय पहले पेट्रोल व डीजल के साथ सीएनजी गैस के दाम में भी बढ़ोतरी होने से वाहन चालकों की जेब पर अतिरिक्त असर पड़ रहा था। लेकिन अब गेल गैस कंपनी ने सीएनजी गैस के दाम में 7 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती कर दी है, जिससे वाहन चालकों को बेहद राहत मिली हैं।
Advertisement
दरअसल, पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद वाहन चालकों का रूझान सीएनजी गैस की ओर हो गया था लेकिन उसके बाद सीएनजी गैस के दाम में भी बढोत्तरी हो गई थी जिससे वाहन चालक बेहद परेशान हो गये थे। वहीं अब सीएनजी गैस के दाम में 7 रूपये प्रति किलोग्राम की कटौती होने से वाहन चालकों के चेहरे खुशी से खिल उठे है।