Untitled jpg e1681121773761

सीएनजी गैस के दाम में हुई 7 रूपये प्रति किलोग्राम की कटौती, वाहन चालकों के खिले चेहरे

author
0 minutes, 0 seconds Read

/by

वाहनों में सीएनजी गैस का इस्तेमाल करने वाले चालकों के लिए एक राहत भरी खबर है। कुछ समय पहले पेट्रोल व डीजल के साथ सीएनजी गैस के दाम में भी बढ़ोतरी होने से वाहन चालकों की जेब पर अतिरिक्त असर पड़ रहा था। लेकिन अब गेल गैस कंपनी ने सीएनजी गैस के दाम में 7 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती कर दी है, जिससे वाहन चालकों को बेहद राहत मिली हैं।

दरअसल,  पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद वाहन चालकों का रूझान सीएनजी गैस की ओर हो गया था लेकिन उसके बाद सीएनजी गैस के दाम में भी बढोत्तरी हो गई थी जिससे वाहन चालक बेहद परेशान हो गये थे। वहीं अब सीएनजी गैस के दाम में 7 रूपये प्रति किलोग्राम की कटौती होने से वाहन चालकों के चेहरे खुशी से खिल उठे है।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com