29 11 2023 kk pathak qualification 23592061

राजभवन ने तीन मार्च को सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक बुलायी

0 minutes, 0 seconds Read

पटना। एसीएस केके पाठक की ओर से कुलपतियों का वेतन रोकने और विश्वविद्यालयों के खाते को फ्रीज किए जाने को लेकर राजभवन ने कुलपतियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तीन मार्च को सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक बुलाई है। इसके लिए राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंगथु ने सभी कुलपतियों को पत्र भेजकर बैठक में मौजूद रहने को कहा है। केके पाठक ने बीते बुधवार को राज्य के सभी कुलपतियों, रजिस्ट्रार और परिक्षा कंट्रोलर की बैठक बुलाई थी लेकिन राजभवन से अनुमति नहीं मिलने के कारण किसी भी पदाधिकारी ने बैठक में भाग नहीं लिया था। राजभवन का स्पष्ट निर्देश था कि विश्वविद्यालय के अधिकारी राजभवन के अधीन हैं और राजभवन के निर्देश का उन्हें पालन करना है। शिक्षा विभाग की ओर से बुलायी गयी बैठक में पदाधिकारियों के शामिल नहीं होने पर शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया और शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्टीकरण पूछा गया कि 28 फरवरी की महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नहीं हुए, क्यों नहीं आप पर प्राथमिक दर्ज की जाए? इसके साथ सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर भी शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। अब इसे लेकर राज्यपाल ने तीन मार्च को सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक बुलाई है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com