Rishabh Academy Meerut Dispute: शिक्षा के मंदिर को लेकर सदर में चल रहा दो पक्षों में मतभेद अब चरम पर आ पहुंचा है। यहां पिछले दिनों स्कूल में महिलाओं के बाथरूम में सीसीटीवी लगवाने वाले रंजीत जैन अपने उपर दर्ज कई मुकदमों के बाद फरारी काट रहे हैं तो वहीं स्कूल की देखरेख करने के लिये अस्थाई कमेटी पर कीचड़ उछालने के लिये कई युक्तियां भी करते हुये नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी रंजीत जैन पर तांत्रिक क्रिया करने और करोड़ों का गबन (Rishabh Academy Meerut Dispute) करने का भी आरोप लग चुका है। आरोप है कि रंजीत जैन व उनके पुत्र अभिनव जैन को सदर जैन समाज की समस्त संस्थाओें से निष्काशित भी किया जा चुका है।
यौन शोषण व फर्जीवाड़ा के कई मुकदमों में है आरोपी
रंजीत जैन स्कूलों में विभिन्न प्रकार के घोटालों और महिलाओं से बदसलूकी के कई आरोपों का सामना (Rishabh Academy Meerut Dispute) कर रहा है। उसपर फर्जी कागजातों के जरिये सरकारी व गैर सरकारी जमीनों को बेचने का आरोप भी लगा है।
Rishabh Academy Meerut Dispute: अब अपनाया नया पैंतरा
मुकदमों में गिरफ्तारी की डर से फरार चल रहे Rishabh Academy Meerut के प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी रंजीत पर एक और जालसाजी करने का आरोप लगाते हुये Rishabh Academy Meerut का वर्तमान प्रबंधन संभाल रहे अजय जैन ने कहा कि लोगों को ठगने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर रंजीत ने खुद को ऋषभ ऐकडमी वेस्ट एण्ड रोड और ऋषभ ऐकडमी मवाना का सचिव बताते हुए खाते में पैसे डलवाने की बात कही है। उन्होंने अपील करते हुये रंजीत जैन को नटवरलाल करार दिया और कहा कि उससे लेनदेन करने लोगों को बचना चाहिये। कहा कि सभी खाते जांच के दायरे में हैं।
“मुझपर व मेरे पिता रंजीत जैन पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, सभी मामलों का लेना देना प्रबंधन कमेटी को हथियाने का है। -अभिनव जैन (रंजीत जैन के पुत्र)”
रंजीत जैन पर शहर के विभन्न थानो में दर्ज मुकदमों का विवरण
- मुकदमा संख्या 535 थाना सदर बजार धारा 420,467,468,471,323,504,506
- मुकदमा संख्या 0311 थाना सदर बजार धारा 354क,354ग,504
- मुकदमा संख्या 249 थाना सदर बजार धारा 420,467,468,471120,506, 504
- मुकदमा संख्या 356थाना सदर बजार धारा 420,406