बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय छात्रा गीता उपाध्याय ने अंतर विश्वविद्यालयी कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता आयोजन मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा किया गया। जिसमें जिनमें आगरा, मेरठ, बरेली ,सहारनपुर और अलीगढ़ क्षेत्र के छह विश्वविद्यालय सम्मिलित रहे।
प्रतियोगिताओं के विजेता 15 दिसंबर को राजभवन में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसी क्रम में रूहेलखंड विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र से देशभक्ति गीत और कविता के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। कुलपति प्रो. केपी सिंह, कुलसचिव संजीव कुमार, नोडल अधिकारी व सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डे, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. अमित कुमार सिंह, हरीश भट्ट, तपन वर्मा, कल्चरल क्लब सदस्य, शिक्षक, कर्मचारियों ने गीता उपाध्याय और अपर्णा मिश्रा को कविता लेखन और देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।