समाधान दिवस: जनता की समस्या का किया गया समाधान

  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर पर समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए थाने में काफी वर्षो से खड़े 23 लावारिस वाहनों की नियम अनुसार नीलामी की गई हैं।

आपको बताते चलें कि थाना मुरादनगर पर आयोजित समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। जिसका निस्तारण किया गया। वहीं, दूसरी तरफ थाना परिसर में काफी समय से खड़े छोटे-बड़े कुल 23 लावारिस वाहनों की नियम अनुसार नीलामी की गई हैं। जिममें 8 चौपाइयां वाहन, तो वहीं 15 दुपहिया वाहन शामिल हैं।

20210213 140527 1 scalederadio india slider

गौरतलब है कि इन वाहनों की नीलामी अनुमानित मूल्य से अधिक मूल्य पर की गई हैं। इतना ही नहीं, इस नीलामी में इन वाहनों के 56 खरीदार(कबाड़ी) जनपद बुलंदशहर, मेरठ, गाज़ियाबाद और मुजफ्फरनगर से आए थे। इस नीलामी में खरीदारों ने नीलामी की प्रक्रिया के अनुसार वाहन खरीदे हैं।

वहीं, इस समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी सदर गाज़ियाबाद कमलेश पांडे, नायाब तहसीलदार  कोमल पवार, आईटीओ कार्यालय से अवनीश कुमार (आरआई), थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरवीर सिंह, उपनिरीक्षक श्री लाल, वरिष्ठ सिपाही गंगाधर शर्मा और गौरव कुमार मौजूद रहे हैं।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: [email protected]
e service mantra profile Copy