- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर पर समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए थाने में काफी वर्षो से खड़े 23 लावारिस वाहनों की नियम अनुसार नीलामी की गई हैं।
आपको बताते चलें कि थाना मुरादनगर पर आयोजित समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। जिसका निस्तारण किया गया। वहीं, दूसरी तरफ थाना परिसर में काफी समय से खड़े छोटे-बड़े कुल 23 लावारिस वाहनों की नियम अनुसार नीलामी की गई हैं। जिममें 8 चौपाइयां वाहन, तो वहीं 15 दुपहिया वाहन शामिल हैं।


गौरतलब है कि इन वाहनों की नीलामी अनुमानित मूल्य से अधिक मूल्य पर की गई हैं। इतना ही नहीं, इस नीलामी में इन वाहनों के 56 खरीदार(कबाड़ी) जनपद बुलंदशहर, मेरठ, गाज़ियाबाद और मुजफ्फरनगर से आए थे। इस नीलामी में खरीदारों ने नीलामी की प्रक्रिया के अनुसार वाहन खरीदे हैं।
वहीं, इस समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी सदर गाज़ियाबाद कमलेश पांडे, नायाब तहसीलदार कोमल पवार, आईटीओ कार्यालय से अवनीश कुमार (आरआई), थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरवीर सिंह, उपनिरीक्षक श्री लाल, वरिष्ठ सिपाही गंगाधर शर्मा और गौरव कुमार मौजूद रहे हैं।