नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने बीते साल 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन सुशांत के फैंस और उनके दोस्तों के दिल में अभिनेता अब तक जिंदा हैं। सुशांत की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें सभी लोग याद कर रहे हैं। सुशांत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान ने भी अभिनेता के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है।
सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुशांत और सारा दोनों स्विंमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। दोनों कैमरा की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। ये तस्वीर फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान की ही है। सारा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘जब भी मुझे मदद, सलाह और हंसने की जरूरत पड़ी तो तुम हमेशा मेरे साथ थे।’
आगे सारा लिखती हैं, ‘तुमने मेरा एक्टिंग की दुनिया से परिचय करवाया।
मुझे यकीन दिलवाया कि सपने सच हो सकते हैं और मुझे वो सबकुछ दिया जो आज मेरे पास है। आज भी विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए हो। लेकिन जब भी मैं सितारों, उगते हुए सूरज और चांद को देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि तुम यहीं हो। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ में साथ नजर आए थे। इस फिल्म से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।