1082601 5701237 kiara kareena updates

डॉन 3 में करीना की जगह लेगी बॉलीवुड की ये क्ट्रेस

0 minutes, 0 seconds Read

रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 का बज बना हुआ है। अब तक फिल्म को लेकर कई अपडेट्स आ चुके हैं। वहीं, अब एक और जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। डॉन 3 में कियारा आडवाणी के बाद बॉलीवुड कई एक और हॉट एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। हॉटनेस और पॉपुलैरिटी में ये हसीना कियारा को बराबर की टक्कर देती है। फरहान अख्तर डॉन 3 में फ्रेश चेहरों के साथ इस फ्रेंचाइजी को एक नए युग में लेकर जाना चाहते हैं। शाहरुख खान की जगह उन्होंने रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी को लिया है। वहीं, अब डॉन 3 में एक और स्टार की एंट्री हो गई है, जो करीना कपूर की जगह ले सकती हैं।

किस एक्ट्रेस की हुई एंट्री ?

शाह रुख खान की डॉन में प्रियंका चोपड़ा के अलावा करीना कपूर खान भी नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने एक जबरदस्त आइटम सॉन्ग किया था। गाने ये मेरा दिल के साथ एक्ट्रेस ने आग लगा दी थी। अब डॉन 3 में भी मेकर्स ऐसा ही एक तड़कता-भड़कता आइटम सॉन्ग शामिल करना चाहते हैं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डॉन 3 के लिए यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को अप्रोच किया गया है।

कियारा को देंगी टक्कर ?

करीना कपूर खान वाला जादू बिखेरने के लिए मेकर्स को जाह्नवी कपूर परफेक्ट लगीं। रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस हाल ही में मीटिंग के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस भी पहुंची थीं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो करीना कपूर खान की तरह डॉन 3 में जाह्नवी कपूर अपना जादू बिखेरते हुए नजर आएंगी।

कब रिलीज होगी डॉन 3 ?

डॉन और डॉन 2 के बाद अब डॉन 3 भी फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही है। फिल्म को उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म 2025 में थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com