घरवालों के खिलाफ जाकर अभिनेत्री बनी थीं शालिनी

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

रणवीर सिंह के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री शालिनी पांडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 23 सितंबर 1994 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में जन्मी शालिनी पांडे ने तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ नजर आईं शालिनी ने लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया था। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

पिता चाहते थे इंजीनियर बनाना
शालिनी पांडे ने अपनी पूरी पढ़ाई मध्यप्रदेश से पूरी की है। अपनी क्लास की सबसे होनहार स्टूडेंट्स में से एक शालिनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। हालांकि शालिनी को इंजीनियर नहीं बनना था, लेकिन अपने पिता की इच्छा के अनुसार उन्होंने आर्ट न लेकर साइंस स्ट्रीम ली और इंजीनियरिंग की। इतनी ही नहीं शालिनी के पिता को उनका फिल्मों में करना पसंद नहीं था। वह चाहते थे कि शालिनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके आईटी कंपनी में जॉब करे।

Advertisement

निर्देशक से मिलवाया पिता को
हालांकि शालिनी पांडे को बचपन से ही अभिनय की दुनिया में आना था। ऐसे में उन्होंने अपने पिता को मनाया और अपनी पहली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ साइन की। एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि वह आईटी कंपनी में ही नौकरी करे। ऐसे में जब उन्हें अर्जुन रेड्डी मिली तो उन्हें एक हफ्ता अपने पिता को निर्देशक संदीप से मिलवाने के लिए मनाने में लगा था। शालिनी की पहली ही फिल्म हिट साबित हुई तो उनके पिता ने उनसे माफी भी मांगी थी।

इन फिल्मों में आईं नजर
इसके बाद शालिनी हिंदी फिल्म ‘मेरी निम्मो’ में निम्मो की दोस्त के किरदार में नजर आईं। बॉलीवुड में बतौर हीरोइन शालिनी ने रणवीर सिंह के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। लेकिन फिल्म में शालिनी को लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं, शालिनी ने तेलुगू और हिंदी के अलावा कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वह ‘नदीगैयार थिलागम’, ‘गोरिल्ला’ आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।