- अर्चना सिंह, ई-रेडियो इंडिया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा शिक्षकों को किस प्रकार प्रभावी बनाया जाए, इस विषय को लेकर केंद्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर में एक सेमिनार का आयोजन दिनांक 19 नवंबर को किया गया।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व अपर आयुक्त एवम शिक्षक कल्याण फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उदय नारायण खवारे ने नई शिक्षा नीति पर अनेक बिंदुओं पर अपने विचार रखे, जिनमें उन्होंने हॉलिस्टिक डेवलपमेंट, इंटीग्रल एप्रोच असेसमेंट पॉलिसी फाउंडेशन लिटरेसी एंड लाइब्रेसी जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए, यह समझाया कि किस प्रकार से शिक्षा प्रणाली को प्रभावशाली बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को, प्रभावी बनाए के लिए, केंद्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर के शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
विद्यालय के प्राचार्य संदीप कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया और ऊपर आयुक्त को भविष्य में भी मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया। लगभग 70 शिक्षकों ने इस सत्र का लाभ उठाया और इससे पहले विद्यार्थियों के लिए भी U.N khaware ने एक सत्र लिया जिसमें कि विद्यार्थियों के अनेक प्रश्नों का उत्तर दिया। कि विद्यार्थी किस प्रकार से अपने भविष्य के लिए पढ़ाई कर सकते है।
स्ट्रेस मैनेजमेंट पर भी उनसे प्रश्न पूछे गए उप प्राचार्य जगदीश वीग एवं श्रीमती मिस्ट्रेस हेडमिस्ट्रेस अनुपमा बिष्ट ने भी, कार्यक्रम का आयोजन करने में सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि केंद्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com